November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

23 वी राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन हुआ संपन्न।

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- आज 23वी राज्य स्तरीय कैडेट जुडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन श्री गोदड़ीवाला भाटापारा मे हुआ
दीप प्रज्जवलित कर खेल प्रारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ खेलभावना से खेलते हुए गरिमामय माहौल मे सम्पंन हुआ। खेल मे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 120 बच्चो ने खेल मे भाग लिया। जिसमें 16 बच्चो (8 बालक,8 बालिका ) का चयन हुआ।यह बच्चे आगामी 5 जुलाई से 10 जुलाई को होने वाले नेशनल गेम्स आई आई एस जे एस डब्ल्यू (तोरंगालु) कर्नाटक खेलने जाएंगे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं उत्साहवर्धन हेतु उपस्थिति अतिथिगण द्वारा विजेता बच्चे व बच्चियों को गोल्ड,सिल्वर,कांस्य पदक के साथ साथ राज्य जूडो संघ का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

अतिथिगण – श्री आशीष अरोरा ( एस.डी.ओ.पी और पूर्व बालीबॉल इंडिया टीम के कप्तान ) श्री राममूर्ति दीवान (तहसीलदार) श्री शम्भु सोनी ( छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सचिव ) श्रीमती पी.किरण ( ब.बा.जिला जूडो संघ के सचिव ) श्री अनिल रोचलानी अध्यक्ष (पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा) श्री दयालदास गोविंदानी,श्री इन्दर थारानी, (वरिष्ठ सदस्य पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा)श्री रंजीत दावानी(अध्यक्ष,पोहा संघ) अनीश मेमन (रायपुर जूडो संघ के सचिव) श्री सुरेश गोदवानी श्री श्रीचंद भीरानी, श्री रहंदामल गेहाणी,श्री नंदलाल तनवानी,श्री श्री मंगलानी. श्री किशोर सचदेव. श्री गोविंद सहेता ,श्री सुरेश राव ( जिला जूडो संघ के कोच) डॉ विकास आडील ( ब.बा.जिला बॉक्सिंग संघके अध्यक्ष) कैलाश बालानी( बलौदा बाजार जिला हैपकीडो के संरक्षक और प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर ) श्री परमानन्द सचदेव, श्रीमती ज्योति मोटवानी,श्रीमती सोनी छाबडीया,श्रीमती शकुन सचदेव, श्रीमती रीना खत्री, श्रीमती शीतल आर्या, श्रीमती कोमल थदवानी, श्रीमती मीना छाबडीया,श्रीमती रीमा बत्रा (सिंधी महिला मंडल भाटापारा)..एवं समस्त पत्रकार बंधु शामिल हुए..आशीष अरोरा (एस.डी.ओ.पी.) ने बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ,ये भी कहा इस प्रतियोगिता का आयोजन भाटापारा लिए गौरव की बात है मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही यहा आकर।श्री राममूर्ति दीवान (तहसीलदार) जी ने कहा “कडी मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते”…..
सभी नगरवासी प्रतियोगिता की प्रशंसा एवं सराहना कर रहे।

आगामी नैशनल गेम्स के लिए जो छत्तीसगढ़ की टीम कर्नाटक जाएगी उसके कोच नगर के कोच सुरेश राव के (बालक) का चयन हुआ है एवं (बालिका) टीम के लिए श्रीमती पी.किरण का चयन हुआ है। यह भाटापारा नगर के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं।
अंत मे सभीअतिथियों,सहयोगियों,श्री गोदड़ीवाला धाम एवं अन्य सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements