ग्राम हिरमी में प्रथम चरण में नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई जागरूता शिविर आयोजन
बडी संख्या में ग्राम वासियो में लिया शिविर में भाग
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- समाज को नशा मुक्त करने के उद्वेश्य से पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार जिला बल बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस की ओर से नशा मुक्त पखवाडा अभियान की शुरू किया गया है श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा के निर्देशन में आज उक्त अभियान के तहत थाना सुहेला अंतर्गत ग्राम हिरमी में नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास ने आमजनो को आमंत्रित कर नशा से हो रहे दुष्प्रभाव को बताया और नशे जैसी को सामाजिक बुराई से दुर रहने प्रेरित किया गया साथ ही समाज में नशा जैसे कार्यो एवं परंपरा को बदलकर नशा मुक्त रहने के फायदे के संबंध में वृस्तृत जानकारी देते बताया कि नशा शरीर पर बहुत ही गलत और मस्तिष्क पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है जिससे लोगो को नशे की लत लग जाती है नशे की लत लगना आसान है और छोडना कठिन कार्य है इसलिए पुलिस विभाग के तरफ से नशे की मुक्ति का अभियान लगातार जारी है चुंकि यह एक सामाजिक बुराई है इसे जनजागरूता से ही दुर किया जा सकता है अत: सभी लोग इसमें पुलिस का सहयोग करने की अपील करते नशे के कारण हो रहे एक्सीडेट , घर में कलह , गरीबी एवं सामाजिक विघटन , गंभीर बीमारी एवं समाज में निरादर की भावना से लोग देखते है बताये इसलिए नशे से दुर रहने की अपील करते सभी लोग पुलिस का सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की ताकि आने वाला समाज नशा मुक्त रहे और हमारा गांव नशा मुक्ती की ओर बढे कार्यक्रम में ग्राम हिरमी के लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में निरीक्षक नकुल सिह ठाकुर थाना प्रभारी सुहेला सहायक उपनिरीक्षक माधो प्रसाद साहु, सरपंच ग्राम पंचायत हिरमी श्री मनसुख लाल जायसवाल एवं पंचगण माखन लाल साहु , मनहरण साहु ,विष्णु नेताम ,संतोष फेकर , एवं वरिष्ठ गणमान नागरिक सम्मिलत रहे कार्यक्रम का संचालन तामेश्वर जायसवाल एवं रमेश कुमार बंजारे के द्वारा किया गया ।
.
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण