November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

धारदार चाकू, डण्डा, बेल्ट लेकर मारपीट करने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार भेजा गया जेल

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा मारपीट ,आर्म्स एक्ट के आरोपी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार करने निर्देश पर भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 294,506बी,323,326,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपीयों को पकडने में मिली सफलता। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शाकीर अली पिता कयामोद्धिन उम्र 20 साल निवासी श्याम नगर लिगियाडिह बिलासपुर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. का दिनांक 22.02.2023 को रात 10.30 बजे परशुराम वार्ड भाटापारा मे शादी कार्यक्रम मे नाच गाने के समय कृपाराम देवांगन के घर के सामने परशुराम वार्ड भाटापारा मे गोपाल देवांगन उर्फ गोपाला, सूर्या देवांगन, अमन ठाकुर एवं उसके एक दोस्त लोग मिल कर बारात में घुस कर धक्का मुक्की कर मां बहन की गंदी गंदी अश्लिल गालिया देकर व जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू ,डण्डा व बेल्ट से मार पीट कर चोटे पहुचाया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में मामले की गंभीरता को देखते हए प्रकरण के आरोपी 01. *गोपाल देवांगन उर्फ गोपाल पिता राजाराम देवांगन उम्र 20 साल साकिन परशुराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर*2.सुर्यकांत देवांगन उर्फ सूर्या पिता जवाहर देवांगन उम्र 20 साल साकिन सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण*03.अमन ठाकुर उर्फ शरद पिता संतोष ठाकुर उम्र 25 साल साकिन परशुराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 04. * राहुल देवांगन पिता भूवन देवांगन उम्र 24 साल साकिन परशुरामवार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपीयों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार चाकू, 01 नग डण्डा, एक-एक नग बेल्ट जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक संजय सोनी, आरक्षक महेन्द्र साहू, उमेश वर्मा, हरेन्द्र कोसरे, का योगदान रहा।

आरोपीयों का नाम

  1. गोपाल देवांगन उर्फ गोपाल पिता राजाराम देवांगन उम्र 20 साल निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  2. सुर्यकांत देवांगन उर्फ सूर्या पिता जवाहर देवांगन उम्र 20 साल निवासी सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण
  3. अमन ठाकुर उर्फ शरद पिता संतोष ठाकुर उम्र 25 साल निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  4. राहुल देवांगन पिता भूवन देवांगन उम्र 24 साल निवासी परशुरामवार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements