भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बलौदाबाजार अंचल के प्रतिष्ठित और पुराने कॉलेज शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा में राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा “एक विश्व एक स्वास्थ्य” थीम पर नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रातः 8:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती विनोद शर्मा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अनीता सरीन के उद्बोधन से किया गया। आपने बताया कि आधुनिक जीवन की भागम-भाग जिंदगी में बढ़ते भौतिकतावाद और अनियमित दिनचर्या ने मनुष्य को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान किया है, ऐसे में हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा प्रणित योग का अभ्यास हमें निरोगी और फिट रहने में मदद कर सकता है। आवश्यकता केवल इतनी है कि हम लोग योग को अपनी दिनचर्या में अनुशासित रूप से अभ्यास में लाएं।
इसके पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक हिंदी डॉ. उमाकांत मिश्रा ने अपने उद्बोधन की शुरुआत “योग: चित्त वृत्ति निरोध और योग: कर्मसु कौशलम्” जैसे प्रसिद्ध श्लोकों से की। आपने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना। जब हम अपने दैनिक कार्यों में तन्मयता और समर्पण से लीन होकर काम करते हैं, तो यह भी एक प्रकार का योग है।
इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के प्रभारी मनीष कुमार सरवैया ने उपस्थित साथियों को योगाभ्यास करवाया। इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कुमारी प्रियंका हिरवानी ने सक्रिय सहयोग दिया।
शुरुआत में हाथ, पैर, गर्दन, कमर के सरल अभ्यास करवाए गए। ताड़ासन, तितली -आसन, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन करवाने के साथ-साथ इनके लाभ भी बताए गए। प्राणायाम और ध्यान करवाकर शांति पाठ से सत्र का समापन किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक साथियों में गुप्तेश्वर साहू, रोहन अग्रवाल, डॉ. प्रीति सोनी, डॉ. विकास गुलहरे, दीपक कुमार यादव, डॉ. सुमित पंत, डॉ. निधि गुप्ता, कु. इंद्राणी मरकाम , डॉ. दीपिका त्रिपाठी, डॉ. नवनीत द्विवेदी, ऋतंभरा चौहान इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई प्रभारी डॉ. शशि किरण कुजुर ने किया।
इस कार्यक्रम के सक्रिय संचालन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में लीलेश्वर साहू, शकुन डहरिया, सीमा धृतेश, स्वाति यदु , दिशु सिंह , अनुभा मनहरे का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण