भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,विधायक शिवरतन शर्मा ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय भाटापारा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत को देखा.. मोदी जी के संबोधन का सीधा प्रसारण भोपाल से किया गया।
विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भोपाल, मध्य प्रदेश में बीजेपी की ओर से आयोजित ऐतिहासिक ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में ‘नेशन फर्स्ट’ के प्रांजल भाव के साथ विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए अमूल्य मंत्र प्रदान किए हैं।
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि किस प्रकार अपने बूथ को जीत कर चुनाव जीता जा सकता है और किस प्रकार अपने बूथ को मजबूत बनाया जा सकता है. इन बातों के बारे में सिखाया गया. विधानसभा में चारो मंडलों में बुथ स्तर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व जनता के साथ मोदी का संबोधन सुना और देखा गया है..
विधायक शर्मा ने कहा पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. दुनिया में भारत का वर्चस्व बढ़ा है. मोदी की दुनिया भर में बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी परेशान हैं. मोदी को हराने के लिए विरोधी इकठे हो रहे हैं और महागठबंधन बनाने की बात कर रहे हैं. इसके बावजूद वे मोदी को नहीं हरा पाएंगे और लगातार तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार, अपराध एवं दमनकारी नीतियो से जनता परेशान है और इस बार जनता ने तय कर लिया है प्रदेश की इस प्रचारजीव सरकार को बदल कर फिर से कमल खिलाना है और भाजपा को जीताना हैं.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि भाजपा बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत बना रही है और पन्ना प्रमुख बनाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस प्रदेश में अपना संगठन तक नहीं बना पा रही है. चुनाव कभी भी हो, भाजपा कार्यकर्ता तैयार है.
इस मौके पर राकेश तिवारी,मोहन बांधे, सुनील यदु, योगेश अंनत, आशिष जायसवाल, गोपाल देवांगन, राजा कामनानी, नन्द किशोर अग्रवाल, धनेश माधवानी, आशिष टोडर, महाबल बघेल, सुरेश मिश्रा, आशिष पुरोहित,नीरा साहू, आयशा खान, मधु सोनी, गीता अग्रवाल, चंद्रकला साय, डब्लू ठाकुर,पवन वर्मा, परस देवांगन, प्यारे रजक, चंद्र प्रकाश साहू, मनीराम साहू, सलीम खान, सतीश साहू, रवि पांडेय, कुंजराम कोशले, लेखु वर्मा, मोंटू ध्रुव, संतोष राजपूत, मुकेश साहू, बहोरिक यदु, रेखचंद कोशले, पीताम्बर साहू, यशपाल ठाकुर, विजय यादव, जितेन्द्र क्षत्री, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त