भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- अनादि काल से चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा के पावन दिवस अर्थात गुरु पूर्णिमा (03 जुलाई 2023) को भाटापारा के अग्रसेन भवन में आर्ट ऑफ लिविंग भाटापारा परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे नगरवासियों के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों के जैसे बलौदा बाजार, बिलासपुर, रायपुर, देवरी, सुहेला और खरोरा के आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य भी सम्मिलित होंगे।
प्रातः कालीन 06 बजे से सुदर्शन क्रिया फॉलो अप ध्यान और सायं में 06 बजे मुख्य आयोजन की शुरुवात गुरुपूजा से करते हुए सत्संग संध्या भी आयोजित होगी।
साथ ही महोत्सव में 05 जुलाई से प्रारंभ होने वाले दिव्य सुदर्शन क्रिया शिविर पर भी चर्चा होगी।
भाटापारा में ज्यादा से ज्यादा लोगो में ध्यान और योग के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास पर भी चर्चा होगी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
एम.एस.सी. (प्राणिशास्त्र) में मेरिट आने पर म. प्र. राज्यपाल ने किया आभा व्यास को सम्मानित
छत्तीसगढ़ की एतिहासिक भाटापारा की रामलीला का स्वर्णिम इतिहास, नवरात्र में 105वें वर्ष का मंचन 3 अक्टुबर से प्रारंभ
जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ कुराश टीम घोषित