भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता कर्नाटक में 5/07/23 से 10/07/23 तक अयोजित की जा रही है। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की टीम भाग लेगी । इस राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिला जूडो संघ के खिलाड़ी पी. राजनीश -81 किलो., विभा देवांगन -57 किलो. में चयन हुआ। हमे उम्मीद है कि वो अपना अच्छे प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर और बलौदा बाजार जिला जूडो संघ का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर में प्रमुख रूप से बधाई देते हुए। मार्शल आर्ट स्पोर्ट एकेडमी के संरक्षक विधायक शिवरातन शर्मा, बलौदा बाजार जिला हैपकीडो के संरक्षक कैलाश बलानी, बलौदा बाजार जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास आडील, बलौदा बाजार जिला हैपकीडो के अध्यक्ष रंजीत दवानी, तरेंगा जूडो क्लब के अध्यक्ष सतीष सोनी, बलौदा बाजार बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मल, टिकुलिया जूडो क्लब के अध्यक्ष प्रमोद यादव, परमाननद सचादेव, सतीश तलारेजा, मनीष मिश्रा, मनोज गुप्ता, छत्तीसगढ़ कैडेट जूडो टीम के कोच पी सुरेश राव, बलौदा बाजार जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष पीताम्बर साहू, ज़िला जूडो संघ के सचिव पी किरन, जिला जूडो संघ के सहसचिव अभय केसरवानी, जिला जूडो संघ के कोषाध्यक्ष श्रीधार राव, जिला जूडो संघ के ब्लैक बेल्ट राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा, नेहा साहू, सीनियर खिलाड़ी युवराज साहू, कुमेश साहू, द्रोपती साहू, बलराम यादव अन्नपुर्णा देवांगन ने बधाई शुभकामनाएं दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू