बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने आज आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में लगभग 90 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म के 30 प्रकरणों की जांच कर समय- सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जनचौपाल में इस सप्ताह कुल 41 आवेदनों का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया है। जन-चौपाल में आज ग्राम देवरी के सरपंच एवं ग्रामीणों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सायकल स्टैंड बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है। जिस पर कलेक्टर श्री कुमार शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दी है। इसी तरह ग्राम पंचायत बेंदरी के सरपंच द्वारा अहाता निर्माण की जरूरत बताई जिस पर कलेक्टर श्री कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिए है। इसी तरह ग्राम परसाभदेर निवासी कैलाश बाई ने बारिश से मकान टूट जाने हेतु क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार बलौदाबाजार को जाँच कर 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्रवाई करनें के निर्देश दिए है। जनचौपाल का लाभ लेने लोग दूर दूर से जिला कार्यालय आज के दिन पहुँचते है। गौरतलब है कलेक्टर चंदन कुमार प्रत्येक सोमवार जनचौपाल कर ग्रामीणों की फरियाद सुनते है साथ ही अगले दिन मंगलवार को समय सीमा बैठक में एक एक आवेदनों की विस्तृत समीक्षा विभिन्न अधिकारियों के साथ करतें है। जिससे आवदेनो के निराकरण में काफी तेजी आयी है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू