February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

जन-चौपाल का लाभ लेने दूर दूर से पहुँच रहे है ग्रामीण,कलेक्टर कर रहे है त्वरित निराकरण

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने आज आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में लगभग 90 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म के 30 प्रकरणों की जांच कर समय- सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जनचौपाल में इस सप्ताह कुल 41 आवेदनों का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया है। जन-चौपाल में आज ग्राम देवरी के सरपंच एवं ग्रामीणों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सायकल स्टैंड बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है। जिस पर कलेक्टर श्री कुमार शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दी है। इसी तरह ग्राम पंचायत बेंदरी के सरपंच द्वारा अहाता निर्माण की जरूरत बताई जिस पर कलेक्टर श्री कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिए है। इसी तरह ग्राम परसाभदेर निवासी कैलाश बाई ने बारिश से मकान टूट जाने हेतु क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार बलौदाबाजार को जाँच कर 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्रवाई करनें के निर्देश दिए है। जनचौपाल का लाभ लेने लोग दूर दूर से जिला कार्यालय आज के दिन पहुँचते है। गौरतलब है कलेक्टर चंदन कुमार प्रत्येक सोमवार जनचौपाल कर ग्रामीणों की फरियाद सुनते है साथ ही अगले दिन मंगलवार को समय सीमा बैठक में एक एक आवेदनों की विस्तृत समीक्षा विभिन्न अधिकारियों के साथ करतें है। जिससे आवदेनो के निराकरण में काफी तेजी आयी है।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements