February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

छात्रों की मांग को लेकर एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्राचार्या को ज्ञापन सौपा

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- लगातार छात्रों की मांग को लेकर आज भाटापारा NSUI के द्वारा गजानंद महाविद्यालय जाकर जिन छात्रों को छात्रवृत्त्ति की राशि प्राप्त नहीं हुई हैँ उसमे आ रही दिक्कतों को जानने प्राचार्या मोहदया से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा, जिसमे प्राचार्य द्वारा बताया गया कि बहुत से बच्चों के बैंक पासबुक उनके आधार से लिक न होने के कारण राशि उनके खाते तक नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद इस मामले मे छात्रवृत्त्ति प्रभारी तोमेन्द्र परघानिया सर से NSUI ने समस्त जानकारी प्राप्त की जानकारी प्राप्ति के बाद उन सभी छात्रों की सूची शाम तक प्रदान करने को कहा, सूचि प्राप्त करने के बाद उस सूची के नाम अनुसार NSUI सभी को अपना बैंक पासबुक दुरुस्त कराने मे मदद कर रही हैँ और जल्द छात्रवृत्त्ति प्रदान कराने का प्रयास कर रही हैँ।। उक्त कार्यक्रम मे NSUI प्रदेश सचिव आकिब मेमन, NSUI जिला उपाध्यक्ष अमित मारकंडेय, NSUI विधानसभा अध्यक्ष हरिश लहरे, योगेश कुमार एवं अन्य NSUI की बहने उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements