विकासखंड भाटापारा स्थित ग्राम सुरखी में शासकीय मिडिल एवम प्राइमरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा एवम वन्दना से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रामजी पाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भास्कर देवांगन, श्री मुन्ना सिंह नेताम, संकुल प्राचार्य श्री दर्शन सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक राजेश कुमार शर्मा, सरपंच श्री पोषण यादव, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवम सदस्यों का स्वागत किया गया । अतिथिगणों द्वारा नवप्रवेशी कक्षा 1 एवम कक्षा 6 के छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, स्लेट पेंसिल एवम कॉपी का वितरण किया गया।
बी. ई.ओ. श्री पाल द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि बच्चो को भयमुक्त वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के साथ साथ पालकों को उनके शैक्षिक प्रगति से अवगत कराना महत्वपूर्ण है । लर्निंग आउटकम की सतत निगरानी कर प्रत्येक बच्चे को निर्धारित दक्षता हासिल कराना सभी शिक्षक की जिम्मेदारी है । ए.बी. ई. ओ. श्री देवांगन एवम श्री नेताम द्वारा बच्चो के नियमित उपस्थिति , पालकों का विद्यालय से सतत संपर्क द्वारा बच्चो के शैक्षिक प्रगति की जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया गया । संकुल प्राचार्य श्री ठाकुर द्वारा बच्चो को शिक्षा का महत्व समझाते हुए निरंतर प्रगति कर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान की गई । सरपंच श्री यादव द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से शाला में शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में अनियमित साथी बच्चों से चर्चा कर उनको भी विद्यालय में नियमित आने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई । सी.ए.सी. श्री शर्मा द्वारा बालवाड़ी का संचालन आगामी दो दिवस में प्रारंभ कराने एवम जनप्रतिनिधियों को सहयोग प्रदान करने की अपील के साथ आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इंद्राणी साहू प्रधानपाठक प्राथमिक शाला सुरखी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल प्रधानपाठक श्रीमती सरोज यादव, शिक्षक श्री चंद्रशेखर वर्मा, प्राथमिक शाला से शिक्षिका श्रीमती सीमा गायकवाड़, श्रीमती कुंती ध्रुव, श्री संजय सोनी, अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति एवम सदस्य सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण