भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्रीमंत्री व सुविख्यात समाज सेवी सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 2 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक भारत के अधिकांश प्रांतों में बृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी शृंखला में आज शासकीय प्राथमिक शाला लेवई,प्राथमिक शाला मेकरी व करहिबाज़ार पर लगभग 40.पौधे लगाये गए।मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय आध्यात्मिक व सामाजिक संस्था है।है संस्था द्वारा विश्व स्तर पर आध्यात्मिक ज्ञान प्रचार के अलावा सामाजिक सेवा कार्य जैसे गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना तथा पढ़ाना , निःशल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन करना , पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों को लगाना तथा स्वच्छता अभियान चलाना , प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ितों को राहत सामाग्री तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराना इत्यादि सेवा कार्य संस्था द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि “बिना वृक्ष के
हमारी धरती पर जीवन की कल्पना करना असम्भव है” आज विश्व वनोन्मूलन के कारण ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषदूण, बाढ़, जलवायु परिवर्तन जैसे विकट संकटों का सामना कर रहे है, प्रकृति अपना स्वभाव बदल रही है,जो प्राणी मात्र के लिए चिन्ता का विषय है।अतः हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि वनीकरण जैसे अभियान से जुड़कर प्रकृति को बचाने में अपना योगदान
दें।इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक शेखर वर्मा शिक्षक अश्वनी वर्मा,जगदीश साहू ,देवश्री वर्मा, रीना वर्मा, वंदना शर्मा,शंकर वर्मा ,मूलचंद,शिव कुमार साव,हेमन्त वर्मा आदि उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार