भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के नाम केक काटकर ऑनलाइन परीक्षा को लेकर आभार प्रकट किया जिला अध्यक्ष विवेक यदु ने बताया कि जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर लगातार छात्रों के साथ ऑनलाइन परीक्षा की मांग की जा रही थी मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी ने छात्रों के पक्ष में अपना निर्णय लिया और छात्रों की मांग ऑनलाइन परीक्षा कराने का आदेश दिया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी का भी अभार जताया जिन्होंने छात्रों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी साथ ही छात्र छात्राओं ने जिला अध्यक्ष विवेक यदु को आभार स्वरूप छाया चित्र भेंट किए जिसमें विषेस रूप से विधानसभा अध्यक्ष अमित मारकंडे,शहर अध्यक्ष हरीश लहरे,आदिल चनेजा,जित्तू यदु,ईस्वर साहू,किशन रात्रे,विजय महिलांगे,विक्की चौहान,राजेश यादव,समीर खान,तारनी वर्मा,अंकिता वर्मा,दीपाली कुर्रे,माही वर्मा,चंचल भारती, रिया वर्मा,खुशबू साहू,प्रिया गोश्वामी, प्रियंका नारंग, गायत्री भारती, अंजली साहू,कविता ठाकुर, दिव्या वैष्णव,नवीन कुर्रे,शुभम सोनी समीर खान, देवाशीष कुर्रे,शमशेर खान, पुरषोत्तम गेन्द्रे, गौरी डहरिया,भावना यादव,एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त