
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा मंडी धान खरीदी पोहा मुरमुरा श्रमिक संघ का निवार्चन आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को हुआ इस संघ में कुल 186 सदस्य हैं जिनमें आपसी विचार विमर्श व सहमति के आधार पर निर्विरोध रूप से सूरज निर्मलकर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । अध्यक्ष बनने के उपरांत श्री निर्मलकर के द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष मनहरण द्विवेदी , सचिव गोविंदा देवदास, संतोष वैष्णव, कोषाध्यक्ष प्रकाश दास मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी मोहितसाहू , गजानंद साहू, संरक्षक राजेन्द्र हेवार,रमेश चंद्राकार शिव साहू अशोक तिवारी, मोहन साहू, सलाहकार दीपक मंधान हरिश थदवानी राहुल गंगवानी, सदस्य गण बिट्टू यादव, राधे वैष्णव, रामेश्वर वर्मा, लोचन रजक राहुल शर्मा अमन मिश्रा गोल्डी यदु लोकेश रजक टिकेश्वर निर्मलकर केवल चौहान गोलू तिवारी गोलू साहू मयंक ध्रुव विकास अग्रवाल व समस्त सदस्यगण । सूरज निर्मलकर के अध्यक्ष बनने पर समस्त व्यापारी व मंडी कृतयकारीगण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई हो शुभकामनाएं दी हैं।
More Stories
पं रविशंकर शुक्ल रायपुर यूनिवर्सिटी जूडो सलेक्शन ट्रायल में 2 खिलाडीयो ने जीते स्वर्ण पदक
नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी
भाटापारा के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का बीनू माकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ चयन।