November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

मितानिन कार्यक्रम के तहत इतवारी राम यादव विद्यालय में बाल समूह मित्र का गठन कर बाल अधिकार की जानकारी दी गई

Advertisements



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मितानिन कार्यक्रम के तहत इतवारी राम यादव शा बहु उच्च माध्यमिक के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी से चयन कर बाल समूह मित्र का गठन किया गया। समूह गठन उपरांत बाल समूह मित्र के सदस्यों को बाल अधिकार के संबंध में रायपुर से आई हुई एरिया कोआर्डिनेटर श्रीमती नैन साहू ने बताया कि वे अधिकार हैं जो 18वर्ष तक की उम्र के सभी किशोर व किशोरियों को दिये गये हैं मितानिन ट्रेनर श्रीमती द्रौपति जायसवाल ने बताया बाल अधिकार को चार भागों में बांटा जा सकता है एक जीवन जीने का अधिकार प्रत्येक किशोर किशोरी का पहला हक है वह एक अच्छा एवं सुरक्षित जीवन जीए लड़का हो या लड़की सभी को बराबर का हक हैं। मितानिन सावित्री ध्रुव ने संरक्षण का अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक किशोर किशोरी को शोषण से संरक्षण का अधिकार हैं बच्चों का देख भाल उनके माता पिता का दायित्व है, जिसे उन्हें निभाना चाहिए। सहभागिता का अधिकार के बारे में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों को सुनना उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के पूरे मौके देना ,उनसे जुड़े मुद्दों पर उनसे बात करना यही सहभागिता का अधिकार है। हेल्थ केयर इंस्ट्रक्टर श्रीमती कुसुम लता वर्मा ने विकास का अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक किशोर किशोरी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पाने एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास का पूर्ण अधिकार हैं। बाल समूह मित्र के सदस्य के रूप निम्न का चयन किया गया कक्षा नवमीं से आकाश दास, विकास, सामूयल मसीह, प्रवीण, रोहन दसवीं से भानूप्रताप, राज शिखर, देवचरण, नागेश बांधे, शशांक कक्षा ग्यारहवीं से निखील पाण्डेय, दुर्गेश देवांगन, भावेश जयसवाल, देवेन्द्र बघेल, अर्जुन सोनी एवं कक्षा बारहवीं से लोकनाथ, तुषार, हर्षित यादव, ईश्वर प्रसाद तथा टेसू सोनी
अंत में मितानिन तालियों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements