ताइक्वांडो खेल में जिला स्तरीय खेलने हेतु बच्चों का हुआ चयन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में विकासखंड स्तरीय ताइक्वांडो गेम्स का हुआ आयोजन जिसमें सेंट मैरी शिवलाल मेहता मॉडर्न इंग्लिश स्कूल पंचम दीवान कन्या शाला आधारशिला शासकीय शाला करही बाजार एवं भाटापारा विकास खंड के अन्य शालाओं से बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । 20 जुलाई 2023 को गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (sgfi) द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय ताइक्वांडो खेल में 55 बच्चो ने भाग लिया जिसमें 30 बच्चों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ जिसमें बालक वर्ग में 16 एवं बालिका वर्ग में 14 लोगों का चयन किया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में गुरुकुल स्कूल प्रिंसिपल बाबू मैथ्यू , विकासखंड शासकीय खेल अधिकारी आलोक गुप्ता, एवं करही बाजार के पीटीआई योगेश सर, जिला कराटे संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान सभी ने अपना योगदान दिया । अन्यथा गुरुकुल स्कूल के पीटीआई टीचर अखिलेश कैवर्त्य के दिशा निर्देश में खेल को पूर्ण किया गया एवम् चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के सह सचिव महेश राजपूत प्रशिक्षक धनंजय पांडे हर्ष देवांगन एवं प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण