ऐशियन रेफरी एवँ छत्तीसगढ़ कराटे डू असोसिएशन के सचिव अमल तालुकदार ने लिया एक्जाम
80 बच्चो में 45 कराटे खिलाड़ियों का हुआ बेल्ट अपग्रेड
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- जिला कराटे संघ बलौदाबाजार-भाटापारा एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा में कराटे सीख रहे खिलाड़ियों का हुआ बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम जिसमें लगभग 80 बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे वही 45 खिलाड़ीयो ने बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम दिए । भाटापारा जीएनए कॉलेज के खेल परिसर में जिला कराटे संघ बलौदा बाजार भाटापारा एवं चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के कराटे खिलाड़ियों का ग्रेडिंग बेल्ट का आयोजन किया गया । अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मान एव अवार्ड प्राप्त एशियन रेफरी एवं छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सचिव अमल तालुकदार ब्लैक बेल्ट 7 दान के द्वारा इक्जामर के रूप में बेल्ट ग्रेडिंग एक्जाम लिया वही सभी उपस्थित कराटे सिख रहे खिलाड़ियों को पहले वार्मअप कराया गया और लड़कियों को अपने आप की सुरक्षा करते समय किन कलाओं का प्रयोग अपनी रक्षा करनी चाहिये तथा कराटे के कई बारीकियों को तालुकदार सर ने बच्चो को सीखाया । वही खिलाड़ियों और तालुकदार सर के बीच बच्चो सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बच्चो ने अपने प्रश्न अतिथियों और प्रशिक्षकों से पूछा और जवाब प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का आयोजन जिला कराटे संघ बलौदाबाजार-भाटापारा के सचिव ऋषभ सिंह चौहान के द्वारा किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में संस्था के संयोजक अरुण छाबड़ा, खेल शिक्षक आलोक गुप्ता,शरद पंसारी एवं विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल, छत्तीसगढ़ कुराश संघ के सचिव विवेक ठाकुर पूर्व सैनिक सुनील तिवारी कपिल दास मानिकपुरी एवं पत्रकार सत्यनारायण पटेल,कोमल शर्मा,अजय यादव,बजरंग ध्रुव,समीर वर्मा तुलसी जयसवाल, मौजूद रहे । सहयोगी के रूप में चैंपियन मार्शल आर्ट भाटापारा के सचिव नेमीचंद साहू,संस्था के प्रबंधक विक्रम सिंह ठाकुर,महेश राजपूत,योगेश कुर्रे,गौरव साहू,प्रतीक द्विवेदी,सुब्बू मानिकपुरी,धन्नजय पांडे। वही विशेष सहयोग जीएनए कॉलेज प्राचार्या श्रीमती विनोद शर्मा का रहा ।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार