निर्वाचन का मैदानी कार्य अब शुरू: कलेक्टर चंदन कुमार
अति सवेंदनशील बूथों की पहचान जरूरी,असमाजिक तत्वों एवं बदमाशों की पूर्व लिस्टिंग अनिवार्य- एसपी दीपक झा
बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर चंदन कुमार ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले में निर्वाचन संबंधी कार्यों के सुचारू संचालन एवं सफलतापूर्वक संपादन हेतु कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 से सम्बंधित सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान लगभग 10 हजार निर्वाचन कर्मी की आवश्यकता होगी अतः पीपीईएस साॅफ्टवेयर में जिन विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की एन्ट्री शेष है, वे शीघ्र एन्ट्री पूरा करें।निर्वाचन में सेक्टर आफिसर का काम बहुत महत्वपूर्ण व संवेदनशील होता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर में पहुँचकर मतदान केंद्रों का वल्नेरेबिल्टी मैपिंग के निर्देश दिए है। इसके साथ मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करनें कहा गया हैं। जिसमें मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली, नेटवर्क, दिव्यांगों के लिए रैम्प सहित अन्य कार्य शामिल है। इन सभी कार्याें के लिए जिले के अधिकारियों- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त मौके पर एसपी दीपक झा ने सभी पुलिस अधिकारियों को पूर्व घटनाओं के आधार पर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं ऐसे क्षेत्रों में गुड़ा,बदमाश एवं असमाजिक व्यक्तियों की पूर्व पहचान कर लिस्टिंग करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव,डीएसपी अभिषेक सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री तिवारी एवं प्रोगामर ओंकार के द्वारा दी गयी। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में कसडोल,भाटापारा एवं बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सोनाखान तहसील के सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होगा।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त