गडकरी से भेट कर विधायक शिवरतन शर्मा ने रखी मार्गो के निर्माण के विषय में मांग
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- दिल्ली प्रवास के दौरान उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी,केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग,जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी जी एवं भाजपा छत्तीसगढ़ पूर्व प्रभारी, आंध्रप्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती डी.पुरेन्देश्वरी जी से सौजन्य भेट कर छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की..
साथ ही शिवरतन शर्मा ने नितिन गडकरी जी से भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में रायपुर-बिलासपुर (राष्ट्रीय राजमार्ग) से भाटापारा {लिमतरा} हेतु सर्विस रोड निर्माण एवं केंद्रीय सड़क निधि से दो मार्गो के निर्माण के विषय मे आग्रह किया. जिसमें
01.भाटापारा विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग नांदघाट सिमगा मार्ग से ग्राम बछेरा कामता, ओटगन तथा अवरेठी होते राष्ट्रीय राजमार्ग तक.
02.भाटापारा विधानसभा के कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा से चक्रवाय मार्ग.
इस से पूर्व भी विधायक शिवरतन शर्मा की मांग पर विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के द्वारा “सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड”के तहत 138.01 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है जिसका कार्य प्रगति पर है..
विधायक शिवरतन शर्मा के साथ पूर्व मंत्री,विधायक कुरूद अजय चंद्राकर,सांसद सुनील सोनी,सांसद गोमती साय,सांसद गुहाराम अजगले भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार