मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देशीय विद्यालय में हुआ
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप )अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन इतवारी राम यादव शा बहु उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटापारा में दिनांक 08/11/2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी संस्था प्रमुख श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकायें ,कर्मचारी एवं विद्यार्थीयों तथा उनके पालक गणों के बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री आर भालेराव,श्रीमती बी शर्मा,श्रीमती ए वर्मा,सुश्री आर वर्मा,श्रीमती के ध्रुव,श्रीमती एस कंवर,सुश्री जे लकड़ा,श्रीमती एम कुशवाहा,श्रीमती डी साहू,श्रीमती एस बंसल,श्रीमती के एल वर्मा,श्री आर के चौबे,श्री कैलाश साहू,श्री पी साव श्री उभय कुमार साहू श्री दीपक मिश्रा,श्री नितीश नारंगे श्रीमती चित्ररेखा बंजारे श्रीमती मनीषा सेन श्रीमती दुरपति ध्रुव आदि का योगदान रहा।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार