November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

श्री अदिगौड़ ब्राह्मण महासभा की महिलाओं ने मनाया गणगौर उत्सव

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समाज की नई अध्यक्ष चंद्रकिरण शर्मा व उपाध्यक्ष रानी शर्मा बनी

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- श्री आदिगौड़ ब्राह्मण महासभा महिला शाखा भाटापारा द्वारा समाज के कुंदन भवन में गणगौर की गोट एवं पूजन का पारंपरिक उत्सव बड़े ही उल्लास व भक्तिमय वातावरण में समाज की निवर्तमान अध्यक्ष अंजू बसंत भृगु व उपाध्यक्ष शिवानी राजेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमे बड़ी संख्या में समाज की महिलाओ ने उपस्थित होकर भगवान शंकर व मां पार्वती के स्वरूप गणगौर माता का पूजन राजस्थानी लोक गीत व भजन गाकर किया ।
गणगौर का यह सोलह दिवसी पर्व राजस्थान में सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है जो होली के दूसरे दिन से प्रारंभ होता है जिसमे कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर एवं विवाहिता महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करती है और सोलह दिनों तक घर में जंवारा रख समूह बना कर ईशर व गौराजी का पूजन करती है तत्पश्चात गोट के रूप में गणगौर माता को भोग लगा एवं जल पिलाकर आपस में प्रसाद ग्रहण करती हैं ।
गोट के आयोजन के पश्चात महिला शाखा की नई अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से किया गया जिसमे चंद्रकिरण प्रदीप शर्मा को अध्यक्ष व रानी हरगोपाल शर्मा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया समाज की पूर्व अध्यक् अंजू भृगु उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा के कार्यकाल की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की व नई मनोनित अध्यक्ष चंद्रकिरण शर्मा उपाध्यक्ष रानी शर्मा को माला पहना कर उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं गई ।निवर्तमान अध्यक्ष अंजू भृगु ने उनके कार्यकाल में सहयोग करने वाले समाज के सभी सदस्यों के प्रति आभार वयक्त किया ।
उक्त कार्यक्रम में समाज की पूर्व अध्यक्ष शारदा शर्मा, गंगा शर्मा, पुष्पा पाण्डेय, कांता शर्मा,सरोज शर्मा, श्यामां शर्मा,मंजू भृगु,किरण तिवारी,स्नेहलता शर्मा,निर्मला पाण्डेय,सुधा शर्मा, ऊषा भृगु, लता शर्मा,नीतू भृगु,सुमन शर्मा,पिंकी शर्मा,शारदा सीमा शर्मा,मोनिका शर्मा,लक्ष्मी पाण्डेय,तारा पुरोहित, राखी भृगु,मोनी पाण्डेय, श्वेता दवे,संजना शर्मा, बबीता भृगु, रमा शर्मा,दीपा शर्मा, श्रेया शर्मा,श्रुति ओझा, उमा पाण्डेय, नीता पाण्डेय,राधिका तिवारी,रेखा शर्मा,कविता शर्मा,रिंकू शर्मा सहित समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित थी ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements