November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

नववर्ष एवं नवरात्र के उपलक्ष्य में महा आयोजन, भक्तिमय आयोजन से जगमगा उठा सरयू सदन

Advertisements


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान, जसगीत एवं महाआरती का आयोजन


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भारतीय नववर्ष एवं नवरात्र के शुभारंभ की पावन भक्तिमय बेला में सरयूपारी ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सरयू सदन में भव्य आयोजन की बानगी प्रस्तुत की गयी, कविता शर्मा के अध्यक्षता एवं उषा मिश्रा के सफल संचालन में संध्या 4बजे आरंभ हुए इस भक्तिमय आयोजन में समाज के महिला सदस्यों द्वारा उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई गयी।


वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान


आयोजन की प्रथम कड़ी के रुप में वरिष्ठ महिलाओं के सम्मान के पूर्व उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, उसके उपरांत वरिष्ठ मातृ शक्ति के सम्मान के तहत प्रकोष्ठ के सदस्यों उषा मिश्रा, सुषमा मिश्रा, ममता दीवान, रत्ना पाण्डेय, भावना शुक्ला, खगेश शर्मा, निशा शर्मा, पायल शर्मा द्वारा मातृ शक्तियों गोंदा बाई पाण्डेय, विद्यामती दुबे, निर्मला दीवान, यशोदा शर्मा, रेखा शर्मा का सम्मान श्री फल साड़ी एवं श्रृंगार सामाग्री भेंट कर किया गया, भावुकता की भव्यता के इस क्षण में अपने उदबोधन में विद्यामती दुबे द्वारा यही कहा गया कि ऐसा आयोजन अपने समाज को अपने से जोड़ता है।


जसगीत की भव्य बानगी


मातृ शक्ति के सम्मान के उपरांत आयोजन की अगली कड़ी के रुप मे महिला प्रकोष्ठ द्वारा माता के सुमधुर भजनों को मांदर की थाप पर गाया गया, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया, और जय श्री तिवारी के कुशल मांदर वादन में रितु तिवारी, अंजली दुबे, प्रज्ञा शर्मा, कल्पना शर्मा,रितु शर्मा, आशा तिवारी, ममता मिश्रा, अनिता दुबे, लता पाण्डेय, नीलू शर्मा, निकिता शर्मा, प्रमिला, रश्मि तिवारी, संध्या शर्मा आदि द्वारा सहयोग करते हुए जसगीत की भव्य बानगी प्रस्तुत की गयी।


महाआरती एवं प्रसादी वितरण


पीत वस्त्र तथा विभिन्न परिधानों से सुसज्जित महिला सदस्य तथा दीप एवं रंगोली से सजे सरयू सदन का वातावरण भव्य भक्ति पीठ का दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे, तथा माता के जयकारे के बीच प्रारंभ हुआ महाआरती आयोजन की संपूर्णता को इंगित करने के साथ ही आराधना की उच्चतम स्थिति को भी परिभाषित कर गये, उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय ममता दीवान एवं सरिता रानी शर्मा ने बताया कि महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण में माताओं के साथ बेटियों जिनमें आकांक्षा शर्मा ,नंदिता दीवान, करोज्वला शर्मा, आदि द्वारा सराहनीय भागीदारी निभाई गयी।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements