November 13, 2025

KHABAR BHATAPARA

सबसे तेज़ – सबसे आगे

टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थी डीएवी नेशनल गेम्स 2025 के जोनल स्तर पर जूडो और कराटे में शानदार प्रदर्शन

भाटापारा :- विभिन्न खेल अलंकरणों से अलंकृत, खेल प्रतिभाओं के धनी, व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में तत्पर डीएवी टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थी डीएवी नेशनल गेम्स 2025 के जोनल लेवल के लिए ,डीएवी पब्लिक स्कूल नंदिनी भिलाई, डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत विहार बिलासपुर, में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए , नेशनल लेवल के लिए चयनित हुए ।

डीएवी जोनल गेम्स मे गोल्ड व सिल्वर पदको की बौछार
डीएवी टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थियों ने अपने साहस ,धैर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए जोनल लेवल में शानदार प्रदर्शन किया । और मेडलो की श्रृंखला में स्वर्णिम चमक से टिकुलिया भाटापारा एक बार पुनः

गैारावान्वित कर नेशनल में प्रवेश किया। डीएवी टिकुलिया के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी यथार्थ वर्मा ने 45 किलोग्राम कैटिगरी के जूडो मुकाबले में सिल्वर , तथा प्रेम कुमार ध्रुव ने बॉक्सिंग में सिल्वर और अनुराग वर्मा जो कक्षा आठवीं के छात्र हैं 35 किलोग्राम कैटिगरी के मुकाबले में गोल्ड ( जूडो) , कक्षा 11वीं की छात्रा शीतल साहू 45 किलोग्राम कैटेगरी के (जूडो) मुकाबले में ब्राउंस, तथा कक्षा 11 वी की छात्रा अदिति कुर्रे और कक्षा नौवीं के आयुष कुर्रे ने कराटे में गोल्ड मुकाबले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए गोल्ड मेडल जीता। तथा सभी विद्यार्थी डीएवी नेशनल गेम्स 2025 के नेशनल लेवल में प्रवेश किये।

डीएवी टिकुलिया संस्था प्रमुख श्री एस के सिंह ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं डीएवी टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थि निरंतर 8 वर्षों से विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सफलता प्राप्त कर भाटापारा छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। जो डीएवी टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थियों के निरंतर, लगन और मेहनत , सफलता के प्रति ललक को दिखाता है । डीएवी नेशनल गेम्स 2025 के जोनल लेवल में प्राप्त सफलता नई उपलब्धियों के मार्ग को प्रशस्त करती है । विद्यार्थियों को डीएवी क्लस्टर व जोनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन हेतु बधाई व शुभकामनाएं ।

Read the main news

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp
Copy link
URL has been copied successfully!