

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा की सक्रियता आखिरकार रंग लाई और लंबे समय से की जा रही शिवनाथ नदी के सेमरियाघाट पर सेमरिया अमलीडीह मार्ग के मध्य उच्च स्तरीय पुल निर्माण एवं पहुंच मार्ग की मांग अब पूरी होने जा रही है।
शिवरतन शर्मा के प्रयासों से 17 करोड़ 77 लाख 65 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग द्वारा 03/11/2025 को प्राप्त हुई है। शीघ्र ही सारी औपचारिकताओ का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कर निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु प्रशासन ने आदेश जारी किया हैं..
शिवरतन शर्मा ने बताया कि भाटापारा क्षेत्र के विकास हेतु उनके द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र के सड़कों एवं पुल पुलिया विहीन गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने विशेष पहल की जा रही है। मेरा प्रयास है कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिले। जिसमे हम लगभग पूर्णतः की ओर हैं आज विधानसभा में हर ओर सड़को का जाल बिछाया जा चूका हैं जिससे आवागम में सुविधाएं मिल रही हैं..
शिवरतन शर्मा ने कहा की पुल निर्माण से लोगों को कई लाभ होंगे, जैसे यात्रा में आसानी, आर्थिक विकास, सुरक्षा में वृद्धि और सामाजिक संपर्क में सुधार। पुलों से आवागमन आसान हो जाता है, जिससे समय और दूरी कम होती है, और इससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी सुविधाओं तक पहुँच बेहतर होती है।
इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लोक निर्माण मंत्री अरुण साव एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रति शिवरतन शर्मा ने आभार व्यक्त किया..

More Stories
भाजपा सरकार में विकास की नई रफ्तार पकड़ रहा भाटापारा विधानसभा क्षेत्र
टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थी डीएवी नेशनल गेम्स 2025 के जोनल स्तर पर जूडो और कराटे में शानदार प्रदर्शन
“रजत महोत्सव राज्योत्सव 2025” के द्वितीय दिवस पर ‘लोकरागी भरथरी’ ने मचा दिया समां, गूँज उठा शिल्पग्राम मंच छत्तीसगढ़ी लोकसुरों से