भाटापारा में पहली बार शारदा हॉस्पिटल सदर बाजार में न्यूरोपैथी शिविर आयोजन किया गया, जिसमें आधुनिक मशीनों के द्वारा नसों में दर्द की जांच की गई। सैकड़ों की संख्या में नसों की समस्या से परेशान लोगों ने पंजीयन कराया एव जांच करवा कर लाभ प्राप्त किया।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in – भाटापारा में मारवाड़ी युवा मंच ग्रैंन सिटी द्वारा निशुल्क न्यूरोपैथी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई की अत्याधुनिक मशीन से नसों में दर्द समस्या से ग्रस्त लोगों की जांच की गई। यह शिविर शारदा हॉस्पिटल सदर बाजार में लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोग जो नसों के दर्द की समस्या से जूझ रहे थे उन्होंने अपना पंजीयन कराया और अपने नसों की जांच करवाई। इस शिविर में मुख्य रूप से फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सुधाकर शर्मा, आयुर्वेदिक उपचार मोटापा विशेषज्ञ डॉ रोमा शर्मा, डॉक्टर ओपी शर्मा मौजूद रहे । निशुल्क न्यूरोपैथी शिविर आयोजन कर्ता मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य प्रशांत गांधी ,सुधीर अग्रवाल, अभिषेक टाटिया भी मौजूद रहे इस शिविर में खासकर नसों में जलन, चुभन, सुन्नपन, छूने पर दर्द, मांसपेशियों की कमजोरी जैसे रोगों की जांच की ।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी