November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

Bhatapara:-रावणभाटा में सैनिक प्रतियोगिता तैयारी कर रहे प्रशिक्षुओं को मिला ट्रैकसूट,अभिनेता अनुज शर्मा रहे मौजूद

Advertisements

भाटापारा के रावण भाटा मैदान में आर्मी, पुलिस एवं अन्य बलों के लिए भारत माता अकैडमी के द्वारा पूर्व सैनिकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,,प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को छत्तीसगढ़ सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने ट्रैक सूट का वितरण किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- – भाटापारा के रावणभाठा मैदान में पूर्व सैनिकों द्वारा भारत माता अकैडमी संस्था का निर्माण कर आर्मी, नेवी, पुलिस ,सीआरपीएफ,रेलवे सुरक्षा बल जैसे कई सैनिक बलों में परीक्षा की तैयारी के शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,जिसमें नगर एव आसपास के ग्रामीण सैकड़ों बच्चे लड़के लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त करने रोज सुबह शाम ट्रेनिंग सेंटर आते हैं जिन्हें निशुल्क रूप से प्रशिक्षण पूर्व आर्मी सैनिकों के द्वारा दिया जाता है, इसी क्रम में सैकड़ों बच्चों के लिए भारत माता एकेडमी संचालकों के द्वारा छत्तीसगढ़ सुपरस्टार पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित अनुज शर्मा जिनका ग्रह ग्राम भाटापारा है उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए निशुल्क रूप से टी शर्ट प्रदान करने की मांग संचालको द्वारा की गई थी,,,एकेडमी के कार्यों को देखते हुए अभिनेता अनुज शर्मा के द्वारा बच्चों को टीशर्ट के बजाय ट्रैक सूट प्रदान किया जिसका वितरण करने सुपरस्टार अनुज शर्मा , अपनी धर्मपत्नि स्मिता शर्मा,टीएमसी मैनेजिंग डारेक्टर अतुल द्विवेदी के द्वारा संस्था के लगभग 120 बच्चों को ट्रैक सूट दिया गया,,,, ट्रैक सूट पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और उत्साहवर्धन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अतुल द्विवेदी ( मैनेजिंग डायरेक्टर टी.एम.सी.) और श्वेता द्विवेदी ( चेयर पर्सन टी. एम. सी.) , विशेष अतिथि के तौर मे अनुज शर्मा और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती स्मिता शर्मा , पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक होनरि केप्टन टी पी बघमार, एस के अग्रवाल,श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रशांत वर्मा,पार्षद समीर ध्रुव,सेवानिवृत्त प्राचार्य महेश शर्मा, एकेडमी अध्यक्ष नारायण साहू, उपाध्यक्ष मन्नू लाल साहू,मीडिया प्रभारी युगल किशोर, धीरेंद्र वर्मा, अजय सेन, और एकेडमी के प्रशिक्षण ले रहे बालक-बालिकाएं किरण, ज्योति, पुष्पा, रेणु, केसर,मधु , आशीष, अमित आदि सभी बच्चे उपस्थिति रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements