बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- बनकोयली प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर एक बहुत ही शानदार गीत लेकर दर्शकों के बीच आए हैं गाने का नाम ‘आंखी के कजरा’ है जिसमें छत्तीसगढ़ के नए उभरते कलाकारों को लिया गया है, गाने में कसडोल के खगेश पैकरा व खैरागढ़ की सीजी सिरमौर साथ में स्क्रीन शेयर करते नज़र आए हैं
दर्शक इनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रही है और उनकी गाने पर साफ़ साफ़ देखी जा रही हैं गाना तेजी से वायरल होता चला आ रहा है लोग गाने को खूब पसंद कर रहे हैं इस गाने पर सोशलमीडिया में तेजी से लगातार रील बनाकर डालते चले जा रहे हैं इस गाने प्रोड्यूसर रुपेश नागवंशी, जगदीश ध्रुव व डायरेक्टर मनोहर मंडावी, थानू नेताम है और इस गाने को अपने सुरों से सजाएं है सुप्रसिद्ध लोकगायिका चम्पा निषाद व दानी वर्मा ने इस गाने में म्यूजिक राजा मानिकपुरी ने दिया है यह गाना 24 फरवरी को ‘बनकोयली’ के आफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है अब सभी यहाँ जाकर यह गाना सुन सकते हैं | गाने के प्रोड्यूसर रूपेश नागवंशी ने हमारे समाचार एजेंसी से चर्चा करते हुए बताया की इस गाने को बनाने में मेरी टीम ने पूरी मेहनत की है अब दर्शकों के ऊपर है कि वह हमारे मेहनत को कितना प्यार देते हैं और इस गीत को अपने कलम से सजाया ललित नरेटी ने फिर उन्होंने आगे बताया इस गाने की शुटिंग खैरागढ़ मे किया गया है गाना यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है आप सभी जाकर देख सुन करते हैं।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त