विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर, शिक्षा ,संस्कार, समर्पण और सफलता में सर्वोपरि एकमात्र शिक्षण संस्थान डीएवी टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थी यश साहू का चयन भारतीय सेना में अग्निवीर सैनिक हेतु हुआ है ।
भारतीय सेना में अग्नि वीर सैनिक अत्यंत गौरवशाली पद
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भारत सरकार ने 2022 में तीनों सेनाओं में यूवाओ के भर्ती के लिए अग्निवीर योजना का प्रारंभ किया गया इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. चार साल बाद 75% जवानों को तय राशि के साथ सेवा से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. बाकी 25 % सैनिकों को उनके वीरता,कार्यकुशलता, और समर्पण के आधार पर भारतीय सेना में स्थाई कर दिया जाएगा।
टिकुलिया भाटापारा के लिए एक और गौरवमय में क्षण – डीएवी टिकुलिया भाटापारा जो विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, संस्कार, समर्पण और वीरता तथा सफलता के बीज निरंतर 7 सालों से रोपित करता आ रहा है। जिनके प्रतिभाशाली छात्रों ने डीएवी टिकुलिया भाटापारा को अनोको गौरव मय क्षण का साक्षी बनाया है । इन्हीं श्रृंखलाओं में यश साहू जो डीएवी टिकुलिया भाटापारा में सत्र 2020-21 के प्रतिभाशाली छात्र प्रतिभाशाली छात्र हैं । जिनके अग्नि वीर सैनिक हेतु चयन के कीर्तिमान ने डीएवी विद्यालय परिवार को गौरवमय क्षण प्रदान किया है।
डीएवी संस्था प्रमुख तथा समस्त शिक्षकों द्वारा यश साहू को शुभकामनाएं – यश साहू के अग्नि वीर सैनिक में चयन हेतु डीएवी टिकुलिया भाटापारा के संस्था प्रमुख एसके सिंह ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए कहा- डीएवी टिकुलिया परिवार के लिए यह अत्यंत गौरवमयक्षण है कि यहां के विद्यार्थी यश साहू ने अपने जीवन का सर्वोपरी लक्ष्य भारत माता की रक्षा और नागरिकों की सुरक्षा को दिया।यश साहू की विरता और देश के प्रति समर्पण ने देशभक्ति की उच्च भावना को व्यक्त किया है। यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।
छत्तीसगढ आज
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक