Advertisements
Advertisements
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा अंचल के उभरते युवा कलाकार एवम भरथरी लोकगायक प्रांजल सिंह राजपूत ने 28 फरवरी को राजिम कुंभ मेला के संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य मंच से लोकगाथा भरथरी की प्रस्तुति दी। प्रांजल पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड मेहता नगर के निवासी है। वे लोकरागी भरथरी संस्था का संचालन करते है।उनको सांस्कृतिक प्रस्तुति का यह अवसर मिलना पूरे नगर के लिए गौरव की बात है की राजिम कुंभ मेला जैसे बड़े आयोजन में नगर के युवा कलाकार ने नगर का मान बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ में अभी तक भरथरी गायन में मूलतः महिलाओं का नाम ही सुनाई देता रहा है ,संभवतः प्रांजल छत्तीसगढ़ में पहले पुरुष कलाकार है जो भरथरी जैसी विधा को लेकर चल रहे है।
About Author
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिले शिवरतन शर्मा,क्षेत्र के विकासकार्यो के लिए की सार्थक चर्चा
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम,भाटापारा रामायण मेला मे सभी तीर्थों को प्रणाम
जी.एन.ए. महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन