भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में महिला एवं बच्चो संबंधी अपराध मे सलिप्त लोगो पर त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश सिंह ठाकुर एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण के अपराध क्रमांक 259/2024 धारा 376 भादवि एवं 04 पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफतार किया गया ।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.05.2024 को पीडिता ने थाना सिहावा जिला धमतरी में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह घरेलू काम करने नगरी सिहावा आयी है। माह मार्च में वह अपनी दीदी के गोदभराई कार्यक्रम में गांव गई थी जहां आरोपी विकास ध्रुव ने उसे तुमसे शादी करूंगा कहकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया और किसी को कुछ बताने से मना किया था। दिनांक 26.03.2024 से पीडिता को बार बार सिर दर्द और उलटी होने पर दिनांक 08.05.2024 को अपने पिता को बुलाकर अस्पताल में डॉक्टर से चेक करने पर गर्भवती होना पता चला कि विकास ध्रुव द्वारा मना करने के बाद भी शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध, बलात्कार करने की प्रार्थिया / पीडिता रिपोर्ट पर थाना सिहावा जिला धमतरी में बिना नम्बरी धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर शारीरिक परीक्षण कराया गया डॉक्टर द्वारा पीडिता के मुलाहिजा/सोनोग्राफी रिपोर्ट में पीडिता को 7 हफ्ते 6 दिन का गर्भ होना बताया गया है। तत्पश्चात पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन लेख बद्ध कराया गया है। मामले का मूल घटना स्थल थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र होने से प्रकरण की डायरी थाना भाटापारा ग्रामीण को प्राप्त होने पर असल अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी विकास ध्रुव को उसके सकुनत से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का सबुत पाए जाने से आरोपी विकास ध्रुव पिता हरीशचन्द्र ध्रुव जिला रायपुर को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर दिनांक 14.05.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
आरोपी का नाम – विकास ध्रुव पिता हरीशचन्द्र ध्रुव उम्र 20 वर्ष सा. ग्राम पथरी थाना धरसीवा जिला रायपुर (छ०ग०)
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण