भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- खमरिया, भाटापारा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों और शिक्षकों में प्रसन्नता की लहर है। जहाँ एक ओर कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने शत- प्रतिशत रिजल्ट देकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया वहीं 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया।
विद्यालय के कक्षा 10वीं व 12वीं के टाॅपर्स विद्यार्थियों के नामों की सूची निम्नवत है, जिसमें कक्षा 10वीं से-
ओज गेहानी (94%), वंशिका मंधानी (93%), साक्षी टंडन (91%), दीपाली बर्मन (91%), प्राजकता उपाध्याय (90%), ओम विश्नोई (88.2%), अनय अग्रवाल (86.2%), धैर्य अग्रवाल (84.2%), निधि बंजारा (84%), स्नेहा गुप्ता (84%), प्रार्थना आर्या (83.2%), अनुराग माथुर (81%), ओमेश साहू (81%), युक्ता वर्मा (80%) और
कक्षा 12वीं में- रीतेश अच्छरा (87%), जाह्नवी गोस्वामी (85%), और हर्षा शर्मा (82%) अंक प्राप्त किए हैं।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल इन दोनों कक्षाओं के परिणामों से अत्यंत हर्षित है। विद्यालय के प्रबंधक श्री अश्वनी शर्मा, सह- प्रबंधक श्री संदीप गोयल, प्रधानाचार्य श्री योगेश पोपट तथा समस्त शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो की नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2023 24 के लिए सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के लाखों स्टूडेंट के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक बोर्ड की दोनों परीक्षा फल की घोषणा 20 में 2024 के बाद की जानी थी। हालांकि, इस बीच बोर्ड ने पूर्व घोषित तिथि से पहले ही नतीजा सोमवार यानी 13 मई को ही घोषित कर दिए।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण