November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

जिला पंचायत सीईओ ने आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने भाटापारा जनपद कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पहुँचकर कर्मचारियों से मुलाकात कर योजनाओं के सम्बंध में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने विकासखंड स्तरीय अधिकारी कृषि विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा),तकनीकी सहायक,ग्राम पंचायत के सचिवों की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होने सभी अधिकारी कर्मचारियों को प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के द्वारा ग्राम पंचायत देवरी मे मनरेगा एवं अन्य निर्माण कार्यों के साथ पंचायत भवन का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत खोलवा मे सेग्रिगेशन शेड मे घर घर जाकर कचरा कलेक्शन करने वाली स्व सहायता की महिलाओं से चर्चा किया एवं स्वच्छता के संबंध मे अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ सत्यव्रत तिवारी, एसडीओ आरईएस,अभिजित मित्रा पीओ मनरेगा अविनाश पैकरा सहित,बीसी आवास एसबीएम,समस्त उप अभियंता तकनीकी सहायक,एडीईओ,करारोपण अधिकारी, सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक, पीआरपी भी मौजूद रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements