आदतन क्रिक्रेट सटोरिया राहूल अग्रवाल क्रिक्रेट सट्टा दांव लगाते गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी से 20 हजार नगद और मोबाइल किया जप्त
आईपीएल क्रिकेट सटटा पर थाना भाटापारा शहर द्वारा की गई कार्यवाही,,,एक क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार,,,सटोरिया से एक विवो कंपनी,कीपेट मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 20000 जप्त,,,,,,,,सटोरिया के मोबाइल में मौजूद आईडी पिच 777 से मैच पर पैसों का हारजीत का दावं लगा था,,,,,,,,सटोरिया के मोबाईल मे क्रिकेट सटटा चैटिंग , वॉइस रिकॉर्डिंग रिकार्ड मौजूद,,,,,,,सटोरिया राहुल अग्रवाल के खिलाफ भाटापारा शहर पुलिस व अन्य जिले की पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है,,,,,,,,,,सटोरिया के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पृथक से की जा रही है,,,,,,,,पकड़े गए सटोरियों के अकाउंट की जानकारी लेकर व पैसा ट्रांजैक्शन जिन जिन अकाउंट पर हुआ है सीज की कार्रवाई जा रही है
भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- महासती वार्ड मे राहुल अग्रवाल अपने घर के सामने मे बैठकर डेल्ही कैपिटल एवं लखनउ सुपर जायंट आईपीएल 20-20 क्रिकेट पर अपने मोबाईल फोन मे आईडी बनाकर सट्टा खेल रहा था तथा अन्य लोगो को आईपीएल क्रिकेट मैच मे सटटा खिला रहा था पुलिस को सूचना पर स्टाफ, साइबर सेल उप निरीक्षक उमेश वर्मा व टीम मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी राहुल अग्रवाल पिता नारायण अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी महासती वार्ड भाटापारा को पकडने पर मोबाईल को चेक करने पर पीच 777 नाम से आईडी मिला जिसमे पैसे का हारजीत का दाव लगाकर क्रिकेट सटटा लगाना जिसका ट्रांजेक्शन का स्कीनशाट लिया सटोरिया के तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नगदी रकम 20000 रू मिला ,जिसे क्रिकेट सटटा से जीतना बताया साथ् ही एक समसंग कंपनी का एन्ड्राइड मोबाईल,एक किपैड फोन किमती 18800/रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का अकाउंट को सीज करने और जिस जिस अकाउंट में पैसा ट्रांजैक्शन किया है उस अकाउंट को भी सीज करने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है साथ ही जो बड़े खाईवाल हैं उन पर नजर रखी गई है और उनके खाता को खंगाला जा रहा है। आरोपी के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व सटोरिया के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
कार्यवाही में प्रधान आरक्षक युगल साहू,धनंजय यादव ,आरक्षक सत्यदेव बंजारे, श्रीचंद्र ध्रुव एंव सायबर सेल से उप निरीक्षक उमेश वर्मा व टीम बलौदाबाजार का विशेष योगदान रहा । थाना भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा आईपीएल सट्टा पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी