भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- कामगार फाउंडेशन एवं दीप क्लब के सौजन्य से ग्राम कोदवा के जोगीदीप में योग दिवस मनाया गया जिसमें वृक्षारोपण,स्वच्छता, जागरूकता रैली,जल जीवन मिशन, जल संरक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया ग्राम के सभी वर्ग के युवा महिला पुरुष शामिल हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निपानिया टी,आई किसुन कुंभकार और पूरे टीम उपस्थित थे जिन्होंने लोगों को पर्यावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और वृक्षारोपण करने से लोगों को होने वाले फायदा के बारे में जानकारी दिया और युवा वर्ग को नशा पान के मुक्ति के बारे में प्रेषित किया आज के युवा वर्ग में नाश से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दिया इसी अवसर पर पूर्व प्राचार्य शिव वर्मा,लक्ष्मी प्रसाद वर्मा,वेदरूपक बैरागी ने लोगों को अपने-अपने घर के आसपास एवं सार्वजनिक स्थल की स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया कामगार फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम पाठक , सीईओ श्री धीरेंद कश्यप, कॉर्डिनेटर नरेन्द्र यदु ने लोगों को जल संरक्षण, जल शुद्धता की जॉच एवं जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दिया गया और जल के कैसे सदुपयोग किया जा सकते हैं और संरक्षण बारे में प्रेषित किया।विश्व योग दिवस के उपलक्ष में दीप क्लब के युवा सुनील वर्मा एवं सागर वर्मा के द्वारा लोगों को योग करके निरोग कैसे रह सकते हैं उसके बारे में जानकारी दिया और प्रेरित किया कार्यक्रम में
दीप क्लब के सदस्य एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिसमें चेतराम साहू, मनहरण वर्मा,सालिक वर्मा,छोटेलाल वर्मा,सीताराम वर्मा, ईश्वर वर्मा,चंद्रप्रकाश पत्र सचिव, शिव साहू रोजगार सहायक,छवि साहू डी,आर ध्रुव प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोदवा,जितेंद्र ध्रुव,शेषनारायण वर्मा,मनोज शर्मा,शुक्ला सर,सुनील वर्मा,सागर वर्मा,पुरुषोत्तम दौलत वर्मा दुर्गेश वर्मा पुरुषोत्तम यदु,रामसप्ताह वर्मा,तुलसी वर्मा,ज्ञानचंद वर्मा,धनेश्वर निषाद,सत्यम वर्मा,अजय वर्मा,वासुदेव वर्मा,सत्रोहन,पुष्कर,भागवत,राज, गौरव,केशव,राजशेखर, शिव,चंदन,हरीश,तेजप्रकाश,धर्मेंद्र,एवं दीप क्लब लड़कियों उपस्थित थे जिसमें उमेश्वरी,टिकेश्वरी,रितु, करुणा,शुभम,सरिता,रूप,बूदेश्वरी, दीप क्लब के सभी सदस्य।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण