November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

अवैध गांजा की बिक्री करने वाले एक अपचारी बालक सहित 04 गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार।

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


आरोपी स्कूटी में भाटापारा ओव्हर ब्रीज के उपर गांजा बेचने हेतु ग्राहक का कर रहे थे इंतजार
पकड़े जाने पर लोगों को भयभीत करने एवं ऐसी स्थिति में किसी का सामना करने के लिए आरोपियों द्वारा अपने साथ रखा गया था एक वाकीटाकी, धारदार चाकू एवं स्टील का राड
आरोपियों से ₹80,000 कीमत मूल्य का 10 किलो 280 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी, वॉकी टॉकी, चाकू एवं एक स्टील राड भी किया गया जप्त

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, थाना भाटापारा शहर क्षेत्र अंतर्गत भाटापारा ओवर ब्रिज के ऊपर एक स्कूटी में 04 लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए हैं तथा उसे बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही यह भी पता चला कि पकड़े जाने पर लोगों को भयभीत करने के लिए आरोपी अपने साथ कुछ धारदार हथियार भी रखे हैं। सूचना पर थाना भाटापारा शहर से सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप टोप्पो, भूखन वर्मा, आरक्षक महेंद्र साहू, लोरिक शांडिल्य एवं उमेश वर्मा की पुलिस टीम तत्काल ओव्हर ब्रीज की ओर आरोपियों की पतासाजी के लिए रवाना हुआ। भाटापारा ओवर ब्रिज के पास पहुंचते ही पुलिस टीम द्वारा बहुत ही तत्परतापूर्वक एवं सावधानी बरतते हुए चारों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। चारों आरोपी एक स्कूटी में बैठे हुए थे तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

सभी आरोपियों के साथ-सांथ स्कूटी का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आरोपियों से एक पान मसाला के थैला के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 10 किलो 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹80,000 है। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन क्र. CG04 PM 6596 के सांथ किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए एवं पकड़े जाने पर लोगों को भयभीत करने के लिए आरोपी अपने सांथ एक वॉकी टॉकी, चाकू एवं स्टील का राड रखे थे, जिसे मौके पर ही जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में 20B NDPS एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्र. 299/2024 पंजीबध्द कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर, जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों के नाम

  1. ओम उर्फ चीचा उम्र 19 साल निवासी कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर हाल निवासी बंजारी मंदिर के पास उरला मीनू पेट्रोल पंप के पास रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर
  2. शुभम उम्र 19 साल निवासी कल्याण सागर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  3. राहुल उम्र 19 साल निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा हाल निवासी देवेंद्र नगर चौक ऑफीसर कॉलोनी के बाजू रायपुर जिला रायपुर
  4. अपचारी बालक

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements