छत्तीसगढ़/khabar-bhatapara.in :- छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा छग के आह्वान पर लंबित 17% मंहगाई भत्ता और 7 वे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदाय के साथ स्वास्थ्य विभाग के 23 संवर्ग के वेतन विसंगति दूर कर विभागीय प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उसे लागू करने, कांग्रेस के घोषणा पत्र मे अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की मांग व चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान सम्बंधित 28 सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर 11,12 व 13 अप्रैल को तीन दिवसीय सामुहिक अवकाश पर जा रहे है।
छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबद्ध मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट प्रकोष्ठ रायपुर के संभाग अध्यक्ष कुबेर साहू ने बताया की विगत 12 वर्ष हमारा संगठन लगातार अपनी लंबित मांगो को शासन-प्रशासन को ध्यान आकृस्ट कराते आ रहा है मगर आज तक कोई मांग पूरी नहीं हुई है इस वर्ष भी चरणबद्ध आंदोलन जारी है, 07 मार्च को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन 21 मार्च को संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन, और 30 मार्च को प्रांतीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया चौथे चरण मे तीन दिवसीय 11,12व 13 को सामुहिक अवकाश पर जायेंगे 14 को अम्बेडकर जयंती, 15 को गुड फ्राइडे अवकाश है और शनिवार को कार्यालीन अवकाश तथा रविवार को शासकीय अवकाश है इस तरह पूरा 8 दिन तक जिला बलौदाबाजार के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल मे काम काज बंद रहेगा आज बड़ी संख्या में अवकाश फॉर्म भरवाया गया।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी