December 26, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति का अनुमान,पीड़ितों को बीमा कम्पनी द्वारा राशि मिलना शुरू

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना क़े सभी पहलुओं को समझने पुलिस बारीकी से कर रही जाँच

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर -एसपी ने भविष्य की रणनीति को लेकर मीडिया से की चर्चा

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:-  कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में संयुक्त रुप से प्रेस को सम्बोधित किया। उन्होंने गत दिवस जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी की घटना क़े पश्चात की जा रही कार्यवाही एवं भविष्य की रणनीति क़े सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए। कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि आगजनी की घटना से अब तक क़े आकलन में करीब 12 करोड़ रुपए क्षति का अनुमान है जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील एवं पंजीयन कार्यालय भवन,वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं। नगर में हुई अन्य क्षति का अकलन किया जा रहा है।घटना में वाहनों को हुई क्षति क़े लिए बीमा कंपनियों से राशि दिलवाया जा रहा है जिसमें अब तक 7 -8 वाहन स्वामियों को बीमा राशि मिल चुकी हैं और करीब 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।

कलेक्टर ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुए है जिनमे पूरी तरह जले 31 निजी व शासकीय चार पहिया वाहन , 60 दो पहिया वाहन, 27 क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन एवं लगभग 122 क्षतिग्रस्त दो पहिया वाहन शामिल हैं।जिन निजी वहनो क़े बीमा नही हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है।घटना से पीड़ितों क़े शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने पीड़ित राहत समिति बनाई गई है। दस्तावेज क्षति क़े लिए भी टीम बनाई गई है। पुलिस, आबकारी, जिला योजना एवं सांख्ययिकी विभाग में दस्तावेज पुर्निर्माण क़े काम भी शुरू हो गए हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने क़े लिए लगातर बैठक की जा रही है। अब तक चेम्बर ऑफ़ कामर्स, सिविल सोसाइटी, अशासकीय संगठन, कृषक संगठनो, पेट्रोल पम्प संचालकों क़े साथ बैठक कर शांति बहाली क़े लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है तथा उपयुक्त क्षमता क़े सीसी टीवी कैमरा लगवाने कहा गया है। सामजिक संगठनों से बातचीत कर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने सहयोग व सुझाव लिया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है जो 24 घंटे निगरानी कर रही है। नाकारात्मक एवं भड़काऊ पोस्ट पर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही एसडीएम एवं एसडीओपी क़े द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने क़े निर्देश दिए गए हैं। किराये पर दिए गए मकान व दुकान की सूची नजदीकी थाने को देने तथा ठेका श्रमिकों की सूची सम्बंधित विभाग को देने क़े निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही मैदानी अमलो सचिव, पटवारी, आरआई तथा सरपंचो की भी बैठक लेकर चर्चा की जाएगी।उन्होने जिले की बेहतर छवि क़े लिए मीडिया को सहयोग की अपील की।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं को समझने क़े लिए हर तरह से पूछ ताछ की जा रही है। अब तक 138 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पोस्ट क़े सोर्स तक पहुंचा जा रहा हैं तथा एकाउन्ट ब्लॉक भी की जा रही है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements