बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:– कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) भाटापारा नितिन तिवारी के मार्गदर्शन मे नशीली दवाओं के अवैध विक्रय मे रोक लगने के लिए बनी नोकार्ड टीम के द्वारा भाटापारा शहर मे स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का जाँच किया गया। निरिक्षण के पूर्व एक व्यक्ति को डमी कॉस्टमर बना कर टेस्ट परचेस कराया गया जिसमें मेडिकल स्टोर्स से अवैध विक्रय नहीं पाया गया। निरीक्षण किये गए मेडिकल स्टोर्स को दवाइयों के क्रय विक्रय रिकॉर्ड का सत्यापन करने के निर्देश दिया गया। रिकॉर्ड मेल नहीं होने पर औषधि एवं प्रसाधन समाग्री अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही किया जाइएगा। भाटापारा शहर के मनोहर मेडिकल स्टोर्स,भारत मेडिकल स्टोर्स, चावला मेडिकल स्टोरर्स, ओम मेडिकल स्टोर्स, अंकित मेडिकल स्टोर्स, श्री साईं मेडिकल स्टोर्स, श्री विनायक मेडिकज़ की जाँच किया गया। निरिक्षण दल मे किशोर ठाकुर औषधि निरिक्षक, थाना प्रभारी भाटापारा शहर परिवेश तिवारी, शिव नारायण कुर्रे,सहायक निरिक्षक,महेन्द्र साहू व ईश्वव यादव आरक्षक सम्मिलित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न