जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा नए कानून संहिता के संबंध में बार काउंसिल भाटापारा के अधिवक्ताओं के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भारत में नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो गया है। नए कानून के संबंध में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने, आमजनों, पत्रकारों आदि को जागरूक करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान नए कानून में निहित अधिनियमों, प्रक्रिया आदि की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस एवं अधिवक्ता किसी एक नाव के दो महत्वपूर्ण सिरे है। नाव का कोई एक भी सिरा ठीक से काम नहीं किया, तो नाव को संभाल पाना असंभव है। ठीक उसी प्रकार नए कानून के तहत नियमों का पालन, अपराधियों को सजा दिलाने में पुलिस एवं अधिवक्ताओं के मध्य परस्पर जानकारी एवं चर्चाओं का होना अत्यंत आवश्यक है।
उक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 19.07.2024 को दोपहर के समय जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी भाटापारा शहर के नेतृत्व में बार-रूम भाटापारा में पुलिस एवं बार काउंसिल के अधिवक्ताओं के मध्य चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नया कानून जागरूकता के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं के मध्य सार्थक परिचर्चा हुई, जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा नए कानून में निहित विभिन्न प्रक्रियाओं को सामने रखते हुए, उनकी कार्यप्रणाली एवं नियमों के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में बार काउंसिल भाटापारा के अध्यक्ष श्री अनिल तिवारी, सचिव एवं भाटापारा शहर के अधिवक्तागण शामिल हुए।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार