जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में आनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर बडी कार्यवाही,सेटअप के साथ रंगे हाथ खाईवाल सहित 02 आरोपियों को पकडा गया गोवा से व 01 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार,भाटापारा शहर के सटोरिया से कडी मिलने पर दिया गया गोवा में दबिश,भाटापारा शहर पुलिस ने सटोरिया के जाल को किया ध्वस्त,एक लेपटाप, 09मोबाईल, बैंक खाता, 12 एटीएम कार्ड, नगदी 02 लाख रूपये,लगभग डेढ करोड रूपये का क्रिकेट सट्टा पट्टी का हिसाब जप्ती,भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
भाटापारा/khabar-bhatapara.in – भाटापारा शहर में दिनांक 07/04/2022 को आरोपी संतोष लिलवानी उर्फ संतु , राजकुमार चंदवानी, के विरूद्ध कार्यवाही किया था। इसी प्रकरण में कडी जोडते हुए मुख्य खाईवाल का पता तलाश किया जा रहा था, जिसका ’खाईवाल संजु थारानी उर्फ संजु रामन व संदीप उर्फ बाटला’ जो कि लोगों को आईडी प्रोवाईड करवा रहा है। साथ ही सट्टा खेलने के लिए लाईन उपलब्ध कराता है। दोनो बुकी संत कंवरराम वार्ड भाटापारा के रहने वाले है, जो अभी आईपीएल सीजन में गोवा में बैठकर क्रिकेट सट्टा खेला’ रहे है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी ’निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव व प्र.आर. धनंजय यादव, आर. हेमंत नायक सायबर सेल बलौदाबाजार को गोवा पकडने के लिए भेजा गया।
सायबर सेल और मुखबीर की मदद से ’संजय थारानी और संदीप थारानी को बाघा बीच जाने वाले रास्ते में एक होटल में पकडा’ गया, जो आईपीएल मैच में रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर संचालित करते पाये गये। जिनके पास से एक लेपटाप, 09 मोबाईल, 12 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंक के और नगदी 02 लाख रूपये , क्रिकेट सट्टा लगाने का हिसाब किताब रजिस्टर 02 नग बरामद हुआ। पूछताछ पर बताया कि दोनो बुकी इनसे बडे खाईवाल सट्टा संचालित करने के लिए लाईन देते है और साथ ही मास्टर आईडी इनके मोबाईल में बरामद हुआ है। जांच करने पर वाटसप में आईपीएल क्रिकेट सट्टा पट्टी का चेटिंग , वाइस रिकार्डिंग और जिन लोग को क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए आईडी दिये है, वह सब मौजुद पाया गया है । साथ ही गोदिंया और बिलासपुर के बडे खाईवाल से लिंक होना इनके मोबाईल में पाया गया है। पूछताछ पर आगे बताया कि भाटापारा और बिलासपुर के बहुत सारे लोगो को आईडी उपलब्ध कराकर क्रिकेट सट्टा खेल रहे है और खेला रहे है। ’पैसे ट्रांजेक्शन के संबंध में पूछे जाने पर संदीप थारानी व संजय थारानी ने बताया कि संदीप थारानी का भाई धीरज थारानी पैसे की वसूली करता है या जिस किसी दुकान में छोडने बोलता है वंहा छोड देता है’, जिस पर धीरज थारानी पकडाने के डर से रायपुर भाग गया था, जिसे सायबर टीम बलौदाबाजार के द्वारा पडककर थाना भाटापारा शहर लाया गया है। और एक मोबाइल जब्ती किया गया है ।
तीनों आरोपियों के बैंक खाता डिटेल की जानकारी ली जा रही है। साथ ही जिन-जिन खातो में ट्रांजेक्शन हुआ है, उनकी भी जानकारी ली जा रही और तीनो आरोपियों के खाता को फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है। इस काम में लिप्त लोगो की जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जायेगी। तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी पृथक से की जा रही है। इसके अलावा इस काम में लिप्त बडे खाईवाल के ऊपर पुलिस द्वारा सतत् निगाह रखी गई है तथा इनके खाता की जानकारी भी निकाली जा रही है ।
नाम आरोपी
01. संदीप थारानी उर्फ बाटला पिता स्व0 ध्रुव मल थारानी उम्र 36 साल पता संत कंवरराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
02. संजय थारानी पिता स्व0 दुर्गेश कुमार थारानी उम्र 36 साल पता संत कंवरराम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
03. धीरज थारानी पिता उमेश थारानी उम्र 21 साल पता संत कंवरराम वार्ड भाटापारा
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी