भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा धन धन श्री गुरु तेग बहादूर जी दे 400 साल प्रकाश पर्व की खुशी मे, भाई रूपा जिला भटिंडा पंजाब तो भाई रूपा जी के वंशज, भाई बलवीर सिंह जी बेनती कर के उनके परिवार कोल दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, छेवे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहेब जी, माता सुंदर कौर जी, अते माता दामोदरी जी के चरण प्राप्त अनमोल धरोहर, और धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी के दुनिया के तो छोटे स्वरूप को इंग्लैंड से मंगवा के छत्तीसगढ़ की संगत को दर्शन करवाने लाया गया, ये 9 अप्रेल संदेश यात्रा आरम्भ की गई है जो 19 अप्रैल को भाटापारा आयेगी।
संदेश यात्रा में पालकी साहेब ओर 2 बस में
श्री
गुरु ग्रंथ साहेब जी का पावन स्वरूप और गुरु महाराज जी दी अनमोल निशानियां संगत के दर्शन के लिए सुशोभित हो संगत के प्यार ओर कमेटियां के उपराले के लिए हम आभारी है l
अमरजीत सलूजा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिख संगठन ने बताया की 19 अप्रेल को भाटापारा पहुंचेगी संदेश यात्रा,स्वागत की तैयारियां जोर शोर से भाटापारा सिक्ख समुदाय द्वारा आगामी 19 अप्रेल को श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व सताब्दी पर्व के रूप में मनाया जा रहा है । इस दिन गुरूजी का संदेश यात्रा भाटापारा पहुंचेगी। इस दौरान मातादेवालय वार्ड से सिक्ख समाज एवं सिंधी समाज के नवयुवकों द्वारा मोटर सायकल रैली एवं बब्बू होटल से नगर कर्तन के साथ गुरूद्वारा गुरू सिंग सभा पहुंचेगी । इसके पूर्व बाबा गरीबदास मंदिर के पास सेन्ट्रल सिंधी पंचायत,प्रेम प्रकाश मंडल,बाबा गरीबदास मंडल एसएसडी मंडल आदि के द्वारा स्वागत किया जवेगा । इस अवसर पर सिंधी समाज एवं सिक्ख समाज की महिलाएं नगर कीर्तन में शामिल होगी जो व्ही आई पी कालोनी,श्री ठारूमल पेट्रोल पंप से होते हुए हॉटल रायल इन के बाजू से होते हुए शाम गुरूद्वारा गुरू सिंग सभा भाटापारा में पहुंचेगी । संदेश यात्रा का दर्शन उपरांत गुरू का लंगर कार्यक्रम हेगा जिसमें सभी साध संगत शामिल होकर गुरू घर की खुशियंा प्राप्त करेंगे । गुरुद्वारा से लगभग 20 मिनट बाद वापस रायल इन होटल के बाजू से होते हुए सदर बाजर,रेस्ट हाऊस ,कांग्रेस भवन ,सिटी सेंटर मोल से होते हुए सीधे सिमगा के लिए प्रस्थान करेगी । इस दौरान गोविन्द चौक,स्टेशन रोड व कांग्रेस भवन तक नगर के सामाजिक, राजनैतिक एवं व्यापारी बंधुओं द्वारा भी कार्यक्रम में शामिल होकर संदेश यात्रा का स्वागत करेंगे । उक्त अवसर पर नगर के समस्त धर्म प्रेमियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर संदेश यात्रा का दर्शन करे स्वागत करें । उक्त जानकारी संमाज के अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह सलूजा एवं अमरजीत सलूजा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिख संगठन ने दी है ।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी