भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- :संसद सत्र प्रारंभ हो गया है और इस मानसूत्र सत्र
में आम बजट के साथ ही पेश होने वाले रेल बजट में अंचल के लोगो को फिर एक बार आस जगी है कि इस बार तो रीवा से बिलासपुर तक चलने वाली 18247/18248 एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर तक बढ़ सकती है,क्योंकि इस एक ही ट्रेन के लिए चार सांसदों ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग या फिर रायपुर तक विस्तारित करने की मांग की है।
रीवा से बिलासपुर के मध्य रोजाना चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रायपुर या दुर्ग तक बढ़ाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है।बलोदाबाजार भाटापारा जिला सहित रायपुर और दुर्ग जिले में बड़ी संख्या में रीवा के लोग रहते हैं और रीवा की ट्रेन पकड़ने के लिए इन्हें बिलासपुर तक का सफर करना पड़ता था।
इस ट्रेन को पकड़ने के लिए किसी दूसरी ट्रेन या फिर अन्य साधन से बिलासपुर पहुंचना होता है।जिस कारण से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार ट्रेन भी छूट जाती है। ऐसे में इस ट्रेन को लंबे समय से रायपुर या दुर्ग तक विस्तारित करने की मांग की जा रही है। संसद का सत्र चालू हो गया है ऐसे में इस बार फिर इस सत्र को लेकर अंचल के लोगो में एक आस जगी है कि इस बार तो रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस का विस्तार रायपुर दुर्ग तक हो जाएगा।अंचल के यात्रियों ने बताया कि 18248 रीवा से रात 10 बजकर 15 मिनट को रवाना होती है और दूसरे दिन प्रातः9 बजकर 20 मिनट को बिलासपुर पहुंच जाती है और 10 घंटे वासिंग यार्ड में खड़े रहने के बाद यह ट्रेन 18247 बिलासपुर से रात 7 बजकर 20 मिनट को रवाना होती है तथा दूसरे दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट को रीवा पहुंच जाती है और लगभग 16 घंटे बाद पुनः वापस होती है।लोगो ने बताया कि इस ट्रेन को विस्तारित करने की मांग
जनहित में रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बिलासपुर सांसद और कैन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ ही महासमुंद की सांसद रुपकुमारी चौधरी ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर 18247/18248 एक्सप्रेस ट्रेन को रायपुर या फिर दुर्ग स्टेशन से चलाने की मांग की है । अंचल के लोगो को इस सत्र से काफी उम्मीद जगी है और सत्र में इस ट्रेन को विस्तारित किया जाता है तो दुर्ग,रायपुर,भाटापारा के रेल यात्रियों को कटनी,मैहर,सतना के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा भी मिल जाएगी जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न