November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

बेमेतरा:- जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, जनदर्शन में 34 आवेदन प्राप्त हुए

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेमेतरा:- khabar-bhatapara.in :- कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 34 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से जिला बेमेतरा के वार्ड नं. 15 निवासी ललीता साहू ने महतारी वंदन योजना का लाभ ना मिलने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा तहसील के ग्राम कंतेली निवासी सकुंनलता पठारी ने घर में नाली का पानी भरने के संबंध में आवेदन दिया। नांदघाट तहसील के समस्त ग्रामवासी ने शराब दुकान को स्थांतरित करने के संबंध में आवेदन दिया। थानख्हरिया तहसील के ग्राम कन्हेरा के निवासी पतोला बाई ने प्रधानमंत्री आवास की राशि बैक सें दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कोपेडबरी के समस्त ग्रामवासी नें शा.पूर्व.मा.शाला कोपेडबरी में शिक्षक व्यवस्था कराये जाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील साजा के ग्राम बीजा के समस्त ग्रामवासी ने शीतलापारा के पानी निकासी के संबंध में आवेदन दिया गया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements