November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

रायपुर:- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु से सफल इलाज अब दौड़ने पर नहीं थकेगी अंशु बेहतर उपचार से कोई स्वस्थ

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु से सफल इलाज अब दौड़ने पर नहीं थकेगी अंशु बेहतर उपचार से कोई स्वस्थ, परिजनों ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

रायपुर:- khabar-bhatapara.in :-  आरंग की बालिका अंशु दौड़ने पर नहीं थकेगी। क्योंकि अंशु को बेहतर इलाज मिला है। इससे वह स्वस्थ्य होने लगी है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर चिरायु की टीम बच्चों को उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। हेल्थ टीम ने 10 जुलाई 2024 को ग्राम तुलसी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में चेकअप करने के लिए भ्रमण किया। हेल्थ चेकअप के दौरान अंशु निषाद पिता रामरतन कक्षा 8 वीं की छात्रा की हृदय गति असामान्य पाई गई। चेकअप के दौरान पाया गया कि बच्ची का चेहरा अन्य बच्चों से अलग है। स्कूल कैंपस में छात्रा को दौड़ने कहा गया तो डॉक्टर द्वारा देखा गया कि बच्ची तुरंत ही थक जा रही है और चेहरा भी नीला पड़ जा रहा है। तुरंत ही बच्चे के माता पिता को बुलाकर अवगत कराया गया कि इसे हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाना होगा। चिरायु टीम की मदद से नवा रायपुर के सत्य साईं हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा जांच में पता चला कि दिल में छेद है, जिसे बंद करना आवश्यक है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चैधरी ने चिरायु टीम को निर्देशित किया गया कि अतिशीघ्र ही एडमिट कराया जाए। 23 जुलाई 2024 को एडमिट उपरांत सर्जरी भी हो गई और 25 जुलाई 2024 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इस जटिल कार्य को सफलतापुर्वक कराने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष कुमार मैजरवार, चिरायु टीम के नोडल डॉ. स्वेता सोनवानी, सलाहकार डॉ. रंजना गायकवाड़ एवं विकासखंड आरंग के बी.पी.एम. दीपक मीरे ने चिरायु टीम के डॉ. अबरार आलम, डॉ. शोभा निषाद, ए.एन.एम.श्रीमती टिकेश्वरी साहु एंव एल.टी. मुकेश कुमार साहु की सराहना की। अंशु निषाद के माता पिता ने पूरे स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements