November 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Featured Video Play Icon

गुणवत्ताहीन निर्माण, टिकुलिया के निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण की कलेक्टर से हुई शिकायत

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टिकुलिया के निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण की कलेक्टर से हुई शिकायत

भाटापारा : khabar-bhatapara.in :-  ब्लाक के ग्राम टिकुलिया मे बन रहे उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्राम वासियों ने गुरुवार को कलेक्टर से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक वर्ष से निर्माण कार्य जारी है,लेकिन इस उप स्वास्थ्य कें इस निर्माण को लेकर ग्रामीणों के बीच संतुष्टि ना होकर पीड़ा के स्वर सुनाई दे रहें है।
गुरुवार को कलेक्टर से की गई लिखित शिकायत में ग्राम के
लोगो ने बताया कि गांव मे अस्पताल का निर्माण जहां खुशी एवं उपलब्धि का विषय बनती इसके उलट यह पीड़ा एवं आक्रोश का विषय बनती हुई प्रतीत हो रही है,ग्रामीण सीधे तौर पर इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहें है, उनका कहना है कि निर्माण मे घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है एवं निर्माण की प्रक्रिया भी अनियमितता से भरी हुई है,जिसके चलते उक्त भवन की मजबूती को लेकर भी संदेह है स्वास्थय जैसे महत्वपूर्ण भवन के लिए जिस लापरवाही से भवन निर्माण किया जा रहा है वह भविष्य में जोखिम मे भरा साबित हो सकता है।सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू ने बताया कि निर्माण की प्रक्रिया को देखकर कहीं से नहीं लगता कि भवन निर्माण हो रहा है,कूड़ेदान की तरह लगने वाले इस भवन मे चारो ओर अनियमितता है,उनका यह भी कहना है कि प्रशासन को संज्ञान लेकर इस दिशा मे कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए,उप संरपच देव lप्रसाद वर्मा भी निर्माण कार्य की विभिन्न खामियों को गिनाते हुए तथा निर्माण कार्य मे बरती जा रही लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए यही कहतें है कि अस्पताल का निर्माण जीवन बचाने के लिए होता है लेकिन जिस ढंग से निर्माण हो रहा है वह किसी भी मापदंड के योग्य नहीं लगता।ग्राम के पीलुराम वर्मा,रवि वर्मा,खेलुराम साहु,बलराम गिरी तोरण इत्यादि ग्रामीणों से निर्माण कार्य निर्माण धांधली की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements