जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के पहले दिन समस्याओं को दर्ज कराने नागरिकों की उमड़ी भीड़
रायपुर :- khabar-bhatapara.in :- जनसमस्या निवारण पखवाड़े के पहले दिन ही रायपुर नगर निगम में 2190 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में नागरिकों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं को दर्ज कराई है और उसका समाधान भी त्वरित किया गया। शिविर में लोग अपनी छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
जनसमस्या निवारण शिविर में नागरिकों का उत्साह दिखाई दिया। रायपुर नगर निगम के जोन 1 में 501, जोन 2 में 234, जोन 3 में 61, जोन 4 में 258, जोन 5 में 173, जोन 6 में 315, जोन 7 में 464, जोन 8 में 184 आवेदन का तत्काल शिविर में निराकरण किया गया।
नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है त्वरित कार्य होने से लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण