भाटापारा:- khabar-bhatapara.in :- प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार क्षेत्र में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भाटापारा नगर के लिए 15वे वित्त आयोग के अनटाईड ग्राण्ट अंतर्गत 114 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति मिली है। जिसके अंतर्गत गांधी मंदिर वार्ड क्रमांक 10 में 57 लाख 70 हजार रुपये की लागत से एस सी आई गोडाऊन से श्री नारायणी नवल धाम मंदिर के पास मुख्य नाला तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 25 में 56 लाख 67 हजार रूपये की लागत से चर्च से लेकर रेल्वे क्रासिंग तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है..शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पुर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा उक्त निर्माण कार्यों से वार्ड रहवासियों को बारिश के दिनों में हो रही जल भराव की संकट से निजात मिलेगा।
विदित हो कि भाजपा की सरकार बनने के 07 माह में ही शिवरतन शर्मा की सक्रियता से करोड़ो के विकास कार्यो की स्वीकृती लागतार क्षेत्र को प्राप्त हो रहा है।
जिसमे मोपका महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य, व्यवहार न्यायालय सिंमगा- भाटापारा में भवन निर्माण कार्य, शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट पर सेमरिया अमलीडीह मार्ग निर्माण कार्य, भाटापारा रेल्वे स्टेशन अंतर्गत एल सी नम्बर 385 गेट रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य, खोखली -धौराभाठा गेट पर रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य, सिमगा विकासखंड के अड़बंधा से करहुल मार्ग 02 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य ,अड़बंधा से चंदिया पथरा मार्ग पर 02 किलोमीटर सड़क निर्माण, मर्राकोना से संजारी नवागांव मार्ग पर 02.50 किलोमीटर सड़क निर्माण, भाटापारा-सेमरिया-चंदखुरी मार्ग पर सड़क डामरीकरण कार्य, कोलिहा रोहरा पुल पुलिया सहित 03 किलोमीटर मार्ग निर्माण कार्य, भाटापारा के कोसमंदा- बेन्द्री- खैरी- बोरसी 03.80 किलोमीटर पुल पुलिया सड़क मार्ग निर्माण कार्य, दतरेंगा से बिजराडीह 06.20 किलोमीटर सड़क पुल पुलिया सहित मार्ग निर्माण कार्य, पौसरी 02.50 किलोमीटर सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य जैसे करोड़ो रुपयों की राज्य सरकार द्वारा पूर्व में स्वीकृति प्राप्त कर ली की गई है..
उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लोक निर्माण मंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव सहित पूरे सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है..क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी सभी हो रहे विकास कार्यो की स्वीकृति से प्रसन्नता है, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, मोहन बांधे, सुनील यदु, आशीष जायसवाल, राजा कामनानी, मनिंदर गुम्बर, योगेश अंनत,गोपाल देवांगन, कुंजराम कोशले सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की सक्रियता और क्षेत्र के प्रति उनकी विकास परक सोच के प्रति उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है…
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न