भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- बलौदा बाजार भाटापारा जिला कुराश संघ के स्व.डॉ जे. के. आडिल की स्मृति 28.7.24 को आयोजित किया गयाl
अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया की प्रदेश कुराश चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया , जिसमे बलोदाबाजार भाटापारा बेमेतरा, दुर्ग , राजनांदगांव, रायपुर ,बिलासपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया , समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ भाजपा उपाधक्ष शिवरतन शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ विकास आडिल, विशिष्ठ अतिथि रविंद्र जैन जी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता जी ,जिला कुराश संघ अमरजीत सिंह सलूजा, जिला कुराश संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश भानुशाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश आर्य , जिला कुराश संघ कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश सचिव आदित्य सिंह, सचिव रायपुर जिला कुराश संघ सचिव आशीष यादव वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा उपस्तित् थै ल। सभि अतिथियों विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण , कांस्य एवम रजत पदक पुरस्कृत एवम प्रशिक्षकों को टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया, चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, वही बलौदाबाजार भाटापारा जिले की कुराश टीम रनरअप चैंपियन का खिताब अपने नाम किया ।
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश् उपाधक्ष शिवरतन शर्मा, जी ने कहा की खेल हमारे जीवन मे बहुत महत्व रखते हैं। आज सबसे ज्यादा दुनिया में फॉलोअर्स खिलाड़ियों के ही हैं आप सभी भी खेलो मे भी धयान दे ओर प्रदेश के साथ साथ देश के लिए भी मेडल जीते।
उक्त जानकारी कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा ने दी।
छत्तीसगढ आज
सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के अभ्यर्थियों का कराया जा रहा है चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण
समय -सीमा में पूरा कराएं हर घर जल क़ा कार्य- कलेक्टर
भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार