November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

संयुक्त टीम ने कोचिंग संस्थाओं का लिया जायजा,सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर सोमवार को प्रशासनिक टीम द्वारा जिले के शहरों में संचालित कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम द्वारा कोचिंग संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाएं,सुरक्षा व्यवस्था, लाइब्रेरी,प्रवेश क्षमता आदि का जायजा लेकर जरुरी निर्देश दिए।

बलौदाबाजार नगर में एसडीएम श्री अमित कुमार गुप्ता एवं एसडीओपी श्रीमती निधि नाग के नेतृत्व में तहसीलदार,लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सीएसपीड़ीसीएल, नगर पालिका अधिकारी की संयुक्त टीम ने प्रोफेजनल स्टडी सेंटर, बिलासपुर पीएससी एकेडमी, सहज़ एकेडमी, नरेन्द्र सेन कोचिंग, सेड़ी ट्रेनिंग सेंटर,आई सेक्ट कम्प्यूटर सेंटर, हेड वे कोचिंग,केशरवानी कोचिंग क्लासेस का निरीक्षण किया। इसी तरह कसडोल में एसडीएम श्री भूपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा विक्ट्री इंस्टिट्यूट, गुरु कौटिल्य एकेडमी एवं स्टडी पॉइंट ट्यूशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। सिमगा में आर्यन कम्प्यूटर सहित अन्य कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान संस्था के कमरों में पर्याप्त रौशनी,पेयजल, बालक -बालिका शौचालय,फर्नीचर,वेंटीलेशन, पार्किंग,अग्निशमन यन्त्र, सुरक्षा ऑडिट, बेसमेंट आदि की जानकारी ली गई।

गौरतलब है कि विगत दिनों देश के बड़े नगरों के कोचिंग संस्थानों में हुए घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहरों में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर संचालकों को सतर्क किया जा रहा है।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements