बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कलेक्टर श्रीदीपक सोनी के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग़ द्वारा घरेलु एवं वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के अवैध भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी श्री अमित शुक्ला के नेतृत्व में बलौदाबाजार नगर के दुकानों में दबिश देकर अवैध रूप से भण्डारण किये गए 14 नग भरे हुए घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किया गया।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि बलौदाबाजार नया बस स्टैंड स्थित अंजू किराना स्टोर एवं राज आटा चक्की से क्रमशः 06 नग जिसमें 4 नग गैस सिलेंडर इण्डेंन व 2 नग एचपी भरे हुवे प्राप्त हुए।इसी प्रकार राज आटा चक्की से 08 नग जिसमे 6 नग सिलेंडर इंडेन व 2 नग सिलेंडर एचपी के प्राप्त हुए जिसे जप्त कर माँ बमलेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार को सुपुर्द किया गया जिसे द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस(प्रदाय वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानो के उल्लंघन करने पर उक्त 14 भरे हुए घरेलू गैस (14.2 Kg) को जप्त कर कार्यवाही की गई। इस दौरान खाद्य निरीक्षक श्री गुलशन अनंत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न