भाटापारा/khabar-bhatapara.in पराष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर से सहायतित चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी भवन कुकुरदीबंजर बलौदाबाजर में स्वास्थ्य विभाग तथा चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी जिला बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वावधान् में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया।
कुकरदीबंजर में निवासरत जरूरतमंद एवं कामकाजी परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु निःशुल्क आयोजित इस शिविर से घर पहुंच सेवा उपलब्ध हुई। जिसका लाभ कामकाजी एवं जरूरतमंद परिवारों को मिला। स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर में हेपेटाइटिस बी, एचआईवी/एड्स, सिफलिश, क्षयरोग,यौन जनित रोग, मलेरिया,शुगर, बीपी एवं मौसमी बिमारियों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर को सफल बनाने में श्वेता शर्मा ,डॉक्टर अविनाश केसरवानी ,दीपिका बंजारे,प्रीति कौशिक आई सी टी सी काउन्सलर,खोगेश्वर पटेल पी एम डी टी, रोहित वर्मा एम एल टी, राकेश कुमार आई सी टी सी एम एल टी, राजकुमार चौबे एस टी आई काउन्सलर जिला चिकित्सालय, दशोदी सिंह परियोजना प्रबंधक, सुलोचना देवांगन काउन्सलर, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी दशोदा साहू,यशपाल जांगड़े आउट रीच वर्कर,पीयर एजुकेटर सुखबाई एवं रौशनी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा बलौदाबाजार तथा मितानिन त्रिवेणी वर्मा का सहयोग रहा ।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न