दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों ने दिखाई विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस सफ़ारी) में प्रतिभा
बच्चों में मनोवैज्ञानिक सोच विकसित करने को लगाई गई विद्यालय में प्रदर्शनी
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया मॉडल लोगों ने जमकर की तारीफ़
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- खमरिया, भाटापारा बलौदा बाज़ार के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी (साइंस सफ़ारी) का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुक्रवार 2 अगस्त 2024 को इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि व निर्णायक श्रीमती संध्या विश्वकर्मा द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत फीता काट कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश पोपट ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वाई-फाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क-सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति, एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों, एनर्जी रिसोर्स एण्ड कंजर्वेशन आदि अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी को चार भागों में विभक्त किया गया था, जिसमें वर्ग ‘अ’ में कक्षा पहली से दूसरी, वर्ग ‘ब’ में तीसरी से पाँचवी, वर्ग ‘स’ में छठवीं से आठवीं तथा वर्ग ‘द’ में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के प्रतिभागी शामिल थे। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर प्रधानाचार्य ने उत्साहवर्धन किया। लगभग दो सौ से अधिक विद्यार्थी इस प्रदर्शनी में प्रतिभागी रहे। प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यथा कक्षा पहली में तक्षवी पोपट (प्रथम) रुद्र जाल (द्वितीय) अथर्व सिंह बागरी (तृतीय) कक्षा दूसरी में अनाइसा मोदी (प्रथम) आयूषी दवानी (द्वितीय) लक्षिता सचदेव (तृतीय) कक्षा तीसरी में अंश वर्मा, अनिष्का विश्नोई (प्रथम) सानवी शर्मा (द्वितीय) तवसी वर्मा, चेतन वर्मा (तृतीय) कक्षा चौथी में दिव्या मोटवानी, तोषिका त्रिपाठी (प्रथम) अल्का सिंह (द्वितीय) मोही साहू, अथर्व साहू (तृतीय) कक्षा पाँचवी में अवनी किंगरानी, पंखुड़ी भृगु (प्रथम) सरगम मिश्रा (द्वितीय) मनन वर्मा (तृतीय) कक्षा छठवीं से आठवीं वर्ग में भव्य मिश्रा, अक्षत (प्रथम) हर्षित ढेकवारे, नव्या मोटवानी (द्वितीय) अनुष्का देवांगन, श्रेयांश स्वेन (तृतीय) कक्षा नौवीं से बारहवीं वर्ग में निधि रानी (प्रथम) सिमरन शर्मा, अस्मि विश्नोई (द्वितीय) और इशिता मिश्रा, गायत्री असवानी (तृतीय) स्थान पर चयनित किया गया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ माॅडल का ख़िताब क्षितिज शर्मा और सक्षम मिश्रा को प्राप्त हुआ। इन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक के रूप में श्रीमती संध्या विश्वकर्मा (अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद) लता देवांगन, कीर्ति केशरवानी, इशिता मिश्रा, विद्या रात्रे, राहुल भटालिया, गौरी चाँदवानी, सुरेंद्र कुमार पाण्डेय रहे। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों तथा स्थान प्राप्त विजेताओं को विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी शर्मा, सह-प्रबंधक श्री संदीप गोयल, प्रधानाचार्य योगेश पोपट ने ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक, अनुशासित और प्रभावी रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न